17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के लिए महिला को पति ने जला कर मारा !

शर्मनाक. ओबरा थाना क्षेत्र की घटना, प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद शहर : पत्नी के संग शादी के सात फेरे लेकर सात जन्मों का वादा निभाने वाला पति अगर क्रूर निकल जाये और सभी रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रख दे, तो मानवता तो शर्मसार होगी ही. ओबरा थाना क्षेत्र के महदी गांव में बाइक के […]

शर्मनाक. ओबरा थाना क्षेत्र की घटना, प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद शहर : पत्नी के संग शादी के सात फेरे लेकर सात जन्मों का वादा निभाने वाला पति अगर क्रूर निकल जाये और सभी रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रख दे, तो मानवता तो शर्मसार होगी ही. ओबरा थाना क्षेत्र के महदी गांव में बाइक के लिये 22 वर्षीय विवाहिता निर्मला देवी की हत्या उसके ही पति द्वारा कर दी गयी. इसमें सहयोगी बनी निर्मला की जेठानी. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार की सुबह पुलिस की देखरेख में महिला के मायके वाले शव लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल पहुंचे.
इस मामले की प्राथमिकी ओबरा थाने में दर्ज की गयी है. निर्मला के पिता व शमशेरनगर टोले नान्हू बिगहा गांव के उदय यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पति ब्रजेश सिंह व जेठानी को आरोपित बनाया गया है. पुलिस को दिये बयान में पिता ने कहा है कि 31 मई 2015 को निर्मला की शादी ब्रजेश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में बाइक के लिये उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार समझाने के बावजूद पति नहीं माना और जला कर निर्मला की हत्या कर दी.
पति ने ही दी ससुराल वालों को सूचना
शुक्रवार की रात पति ने ही अपने ससुराल वालों को यह सूचना दी थी कि खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फट गया और निर्मला झुलस गयी है. ससुराल वाले जब तक वहां पहुंचे तब तक निर्मला की मौत हो चुकी थी. ओबरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह घटना महदी व आसपास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें