Advertisement
झाड़-फूंक के नाम पर मेले में आयी युवती से दुष्कर्म
दुष्कर्मी सहित दो ओझा गये जेल हसपुरा : हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ में अंधविश्वास के नाम पर चल रहे यौन शोषण का खुलासा हुआ है. यह खुलासा हसपुरा पुलिस ने गश्ती के दौरान किया है. इस मामले में डुमरा गांव के चंदन शर्मा, झाड़-फूंक करनेवाले भगत राजकुमार सिंह, महिला ओझा देवंती देवी के साथ […]
दुष्कर्मी सहित दो ओझा गये जेल
हसपुरा : हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ में अंधविश्वास के नाम पर चल रहे यौन शोषण का खुलासा हुआ है. यह खुलासा हसपुरा पुलिस ने गश्ती के दौरान किया है. इस मामले में डुमरा गांव के चंदन शर्मा, झाड़-फूंक करनेवाले भगत राजकुमार सिंह, महिला ओझा देवंती देवी के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है. मामले का खुलासा युवती ने ही पुलिस के समक्ष किया है.
पता चला कि युवती मंगलवार की रात राजकुमार भगत नामक ओझा के पास दिखाने गयी थी. ओझा ने जट काट कर गाड़ने के नाम पर मेला से बाहर ले गया. उस वक्त उसके साथ महिला ओझा देवंती देवी भी थी. जट काटने के पूर्व अपने आप को हसपुरा थाना का प्रमुख आदमी बताने वाला चंदन शर्मा बाइक से पहुंचा और पुलिस का रौब दिखाते हुए युवती और राजकुमार ओझा को बाइक पर बैठा कर थाना मोड़ के समीप ले गया और थाने का बोर्ड दिखाते हुए ओझा को धमकाया और फिर उसे भगा दिया.
चंदन युवती को लेकर कस्तूरबा विद्यालय के पश्चिम सुनसान बधार में ले गया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और फिर युवती को मेला में ले जाकर छोड़ दिया. यह बात मेले में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार पहुंचे और युवती से पूछताछ की. युवती के बयान पर पुलिस ने चंदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इधर, मामले की सूचना पाकर डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी पहुंची और फिर बारी-बारी से पीड़िता के साथ-साथ पुरुष व महिला ओझा से पूरे घटना की जानकारी ली. हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.
इसमें दोनों ओझा और आरोपित चंदन को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस तरह का खेल यहां होने की सूचना मिली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ओझा अंधविश्वास के नाम पर लोगों का शोषण कर रहे हैं. सभी को चिह्नित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इधर, महिला थानाध्यक्ष शकुंतला ने बताया कि पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement