Advertisement
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से काम ठप
औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का सामूहिक अवकाश दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. जिला कार्यपालक सहायक संघ के सदस्यों ने समाहरणालय पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा जारी किये गये पत्र की प्रति को जलाया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने कहा कि कार्यपालकों को वेतन वृद्धि के नाम […]
औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ का सामूहिक अवकाश दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. जिला कार्यपालक सहायक संघ के सदस्यों ने समाहरणालय पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा जारी किये गये पत्र की प्रति को जलाया. इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने कहा कि कार्यपालकों को वेतन वृद्धि के नाम पर दक्षता परीक्षा लिये जाने का पत्र उचित नहीं है.
सभी कार्यपालक सहायकों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. जब सरकार को कार्यपालक सहायकों से काम कराना ही नहीं था, तो रोजगार के नाम पर ठगी क्यों की गयी. कार्यपालक सहायक को जो आदेश दिया गया है, उसे वापस लेना होगा, नहीं तो कार्यपालक सहायक उग्र होकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, रंजन कुमार, विजय कुमार, दिग्विजय सिंह, शाहबाज, प्रदीप, प्रकाश, प्रभुनंदन, रंजीत, अखिल, हर्ष, मनीष, धनंजय, विजेंद्र, संजय, गणेश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement