29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया

उरीमारी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का उरीमारी में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. श्री सोरेन बड़कागांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान वे झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पार्षद संजीव बेदिया के आवास पर रूके. श्री सोरेन ने कहा कि बड़कागांव […]

उरीमारी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का उरीमारी में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. श्री सोरेन बड़कागांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान वे झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पार्षद संजीव बेदिया के आवास पर रूके. श्री सोरेन ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की समस्याओं समेत उनमें नयी ऊर्जा का संचार भरने के लिए आया हूं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर आगे की राजनीतिक रणनीति पर भी विचार किया जायेगा.
इस दौरान उनके साथ गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, झामुमो के रामगढ़ अध्यक्ष विनोद किस्कू, वरिष्ठ नेता भुनेश्वर महतो, बहादुर मांझी, सोनाराम हेंब्रम, रामनारायण प्रसाद, महावीर प्रसाद, योगेंद्र यादव, सुनील सिंह, योगेंद्र सिंह, चमन मुंडा, संजय वर्मा, कालीचरण करमाली, उदय मेहता, संजय गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, धनंजय शंकर पांडेय, सीताराम, रूस्तम सोहराब, रामअवध, ज्योति प्रसाद, गंगेश्वर महतो, त्रिलोक सोरेन, मोहन सोरेन, गहन टुडू, जीतन मुंडा, गणेश, प्रकाश मांझी, राजेश घांसी, परमेश्वर सोरेन, बेनीलाल मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे.
श्री सोरेन बरका-सयाल क्षेत्र में बदहाल सड़क को लेकर भी चिंता व्यक्त की. कहा कि इस तरह की सड़क चलने योग्य नहीं है. कंपनी क्या कर रही है. संजीव बेदिया ने कहा कि इस सम्मेलन में से विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. पार्टी विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें