Advertisement
एक जमादार सहित 15 पुलिसकर्मी निलंबित
औरंगाबाद शहर : कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने के आरोप में एक जमादार सहित 15 पुलिस जवानों को एसपी सत्य प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही, सही तरीके से कार्य नहीं करने के आरोप में कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार राय को अंतिम चेतावनी दी है. एसपी सत्य प्रकाश ने […]
औरंगाबाद शहर : कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने के आरोप में एक जमादार सहित 15 पुलिस जवानों को एसपी सत्य प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वही, सही तरीके से कार्य नहीं करने के आरोप में कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार राय को अंतिम चेतावनी दी है.
एसपी सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जमादार बैजनाथ भगत पाल, सिपाही नीतीश पासवान, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमशंकर प्रसाद, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार पासवान, तरुण कुमार, राजीव कुमार, विनय पासवान, संजय कुमार व उमेश कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है.
ये सभी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरत रहे थे. कई बार सुधरने का मौका दिया गया, लेकिन इनके कार्यकलाप में कोई बदलाव नहीं हुआ. अंतत: इन सभी पर निलंबन की कार्रवाई की गयी. कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार राय भी अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवार नहीं दिखे, उन्हें सुधरने का अंतिम मौका दिया गया है.
अगर उनका कार्यकलाप ठीक नहीं रहा, तो उन पर भी कार्रवाई होगी. इधर, एसपी सत्यप्रकाश की बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि जिले में पदस्थापित होने के बाद ही एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था, कि जो लोग सही कार्य नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और जो लोग अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement