18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत को न्योता दे रहा जीटी रोड के बीचोंबीच लगा ट्रांसफॉर्मर

कई बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे हैं वाहन कार्यपालक अिभयंता को नहीं है जानकारी औरंगाबाद कार्यालय : शहर के पुराने जीटी रोड पर सड़क के बीचोंबीच बिजली का ट्रांसफॉर्मर कभी भी किसी की जान ले सकता है. यहां से 11 हजार और 440 वोल्ट के तारे खींचे गये हैं. ट्रांसफॉर्मर के लिए लगाये गये खंभों […]

कई बार दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे हैं वाहन
कार्यपालक अिभयंता को नहीं है जानकारी
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के पुराने जीटी रोड पर सड़क के बीचोंबीच बिजली का ट्रांसफॉर्मर कभी भी किसी की जान ले सकता है. यहां से 11 हजार और 440 वोल्ट के तारे खींचे गये हैं. ट्रांसफॉर्मर के लिए लगाये गये खंभों से अबतक कई लोग टकरा कर जख्मी हो चुके हैं. लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से इसे हटाने के लिए गुहार लगायी है, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कई बार यात्री बसें भी इस पोल से टकराते-टकराते बची हैं. तार की चपेट में आने से बस पर लोड सामग्री भी कई बार जल चुकी है.
विद्युत खंभे को हटाना चाहिए : युवा व्यवसायी राहुल राज ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब इस खंभे को सड़क के बीच से हटाया जाये. जीवन बीमा से जुडे़ कर्मी उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सालों से यह खंभा दुर्घटना का कारण बना हुआ है. व्यवसायी मनोज मालाकार ने भी पोल को हटाने की मांग की है. व्यवसायी और समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि यह बिजली का खंभा जानलेवा है. कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता निखिलेश कुमार का कहना है कि यह मेरे संज्ञान में नहीं है. विद्युत खंभा बीच सड़क पर है, तो इसे अविलंब हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें