औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में सदर प्रखंड के गंगटी सब पावर ग्रिड में आज सुबह करीब आठ बजेकेकरीब भयंकर आग लगजानेसे पूरे इलाके में विद्युतआपूर्ति प्रभावितहोगयी है. आग लगने की खबर फैलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गये. हालांकि बाद मेंमौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबूपा लिया है. आग लगने की इस घटना से लाखों की क्षतिहुई है.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक आज सुबह गंगठी सव पावर ग्रिड में लगी भयंकर आग से करीब 25 लाखोंकानुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहींलग पायाहै. जानकारी के मुताबिक आगलगी की इस घटना से पूरे इलाके में विधुत आपूर्ति ठप हो गयी है और करीब पचास हजार लोगों के प्रभावित होने की खबर है.