औरंगाबाद नगर : जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. डीएम ने पल्स पोलियो की समीक्षा करते हुए कहा कि एक भी बच्चा छूटे नहीं, इस पर विशेष ध्यान रखें. सभी बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाना सुनिश्चित करें.
जिन आशा कार्यकर्ता की पल्स पोलियो अभियान में ड्यूटी लगायी जाती है, उन्हें बदलें नहीं. उन्हें परेशानी होती है. डीएम ने सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन हर हाल में करने का निर्देश दिया और कहा कि 10 से 15 सिजेरियन ऑपरेशन प्रत्येक माह में करें. इसके अलावे सभी अस्पतालों में टेलीफोन को चालू रखने का निर्देश दिया और कहा कि जो मरीज अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, उन मरीजों से फीड बैक भी लें. इससे पता चलेगा कि लोग संतुष्ट हैं या नहीं. जिन चिकित्सकों की ड्यूटी अस्पताल में है, वे चिकित्सक ड्यूटी के दौरान निजी क्लीनिक में इलाज नहीं करें.
यदि, जांच में पाया गया कि ड्यूटी करने की बजाय निजी क्लीनिक में इलाज कर रहे हैं, तो वैसे चिकित्सकों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने जीवन रक्षक सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. इसके अलावे शत प्रतिशत टीकाकरण करने की बात कही. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, डीआइओ मिथिलेश कुमार, डीपीएम कुमार मनोज, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे