Advertisement
हर पंचायत में 20 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक शेड
सभी सामुदायिक शेडों में होगी टीवी व शौचालय की सुविधा अिधकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद एससी-एसटी कल्याण मंत्री ने दी जानकारी औरंगाबाद नगर : जिले में अनुसूचित जाति (एससी), जनजाति (एसटी) की बालिकाओं के लिए साढ़े 18 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय विद्यालय खोला जायेगा. इसके लिये शहर के ही कुसी गांव […]
सभी सामुदायिक शेडों में होगी टीवी व शौचालय की सुविधा
अिधकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद एससी-एसटी कल्याण मंत्री ने दी जानकारी
औरंगाबाद नगर : जिले में अनुसूचित जाति (एससी), जनजाति (एसटी) की बालिकाओं के लिए साढ़े 18 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय विद्यालय खोला जायेगा. इसके लिये शहर के ही कुसी गांव में चार एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है. एक माह के अंदर सारे कागजात को पूरा कर शिलान्यास किया जायेगा.
भवन बनकर तैयार होते ही, वर्ग प्रथम से इंटर तक के छात्राओं की पढ़ाई होगी.इसके लिये अलग से शिक्षकों की नियुक्ति होगी. ये बातें बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष निराला ने दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में अधिकािरयों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कही. मंत्री ने यह भी कहा कि जिले की प्रत्येक पंचायत में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शेड का निर्माण कराया जायेगा, जो शौचालय व टीवी सुविधा से लैस होगा. इसके अलावे विकास मित्रों के रिक्त पदों पर जल्द ही नये सिरे से बहाली निकाली जायेगी. 15 दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. पूरे बिहार में एससी, एसटी छात्रों के लिये 65 आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें औरंगाबाद भी शामिल हैं.
औरंगाबाद में खुलनेवाला आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय की तरह रहेगा. इस वित्तीय वर्ष में 15 छात्रावास साढ़े सात सौ करोड़ की लागत से बनाये जायेंगे. चिकित्सा कैंप लगाने के लिये दस हजार रुपये सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं. वहीं मुर्गी पालन, मछली पालन करने के लिये अनुदान दिया जायेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि औरंगाबाद शहर में जो सिन्हा कॉलेज के समीप अंबेदकर आवास है उसकी स्थिति जर्जर हो गयी है. इसलिये उसे भी मरम्मत कराने के लिये विभाग के पदाधिकारी से कागजात मांगा गया है.
एससी, एसटी के लिये चलायी जा रही योजनाओं को हर हाल में धरातल पर उतारने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को बैठक के दौरान दिया गया है. प्रेस वार्ता में रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू नेता दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार उर्फ गुडू, प्रवक्ता सुरजीत कुमार सिंह, पंकज पासवान ,रोहित कुमार, अमित रंजन आिद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement