17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को लेकर डीइओ से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

औरंगाबाद सदर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से मिला. शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा व जिला कार्यक्रम […]

औरंगाबाद सदर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से मिला. शिष्टमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना से मिल कर सारी कठिनाइयों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिले के शिक्षक विभिन्न समस्याओं से घिरे हैं और शिक्षा विभाग उन पर ध्यान नहीं दे रहा.

अप्रैल से लेकर आज तक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. स्नातक उत्तीर्ण शिक्षकों को अब तक स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं की गयी है. टीइटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित वैसे शिक्षक जिनकी सेवा का दो वर्ष हो चुका है, उनका ग्रेड पे निर्धारित नहीं किया गया है. जिले भर के शिक्षकों के एरियर का भुगतान भी लंबित है तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 का शैक्षणिक परिभ्रमण की राशि अब तक विद्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

सदर प्रखंड के 22 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जिला स्थापना विभाग से चार महीने से गुम है. उसकी भी जांच नहीं हो पायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिष्टमंडल में शामिल शिक्षकों को बताया कि विभाग में पैसा उपलब्ध नहीं होने कारण बकाये वेतन का भुगतान नहीं हो सका है और शेष मामलों पर तवरित कार्रवाई की जायेगी. वहीं संगठन की ओर से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवनारायण पंडित को गुम हुए 22 सेवा पुस्तिकाओं को उपलब्ध कराने के लिये आगामी 30 अगस्त तक का समय दिया है. अन्यथा कार्यालय में तालाबंदी करने की बात कही है. शिक्षकों के शिष्टमंडल में सचिव मृत्युंजय सिंह, राजीव यादव, केसर नवाब, बख्तियार फसीह शम्सी, भीम यादव, उपेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें