सदर प्रखंड में विभिन्न बैंकों ने कैंप लगा कर लाभुकों के दिये ऋण
औरंगाबाद (नगर) : सदर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को विभिन्न बैंकों द्वारा कैंप लगा कर लाभुकों के बीच चार करो से अधिक के ऋण बांटे गये. कैंप का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान कैंप समाप्ति के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैंक के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की व सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैंक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसी तरह कैंप लगा कर आगे भी ऋण वितरित करना सुनिश्चित करे. खास कर किसानों को केसीसी ऋण ज्यादा से ज्यादा दें, ताकि किसान इसका उपयोग खेती में कर खुशहाल हो सके.
वहीं शिक्षा ऋण पर भी बीडीओ ने जोर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1 करो 82 लाख 16 हजार ,यूको बैंक द्वारा 22 लाख 40 हजार, केनरा बैंक द्वारा 30 लाख 75 हजार, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 27 लाख 60 हजार, सेंट्रल बैंक द्वारा 46 लाख 10 हजार, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 24 लाख 60 हजार, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 48 लाख, आइडीबीआइ बैंक द्वारा 11 लाख 90 हजार व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 39 लाख 50 हजार रुपये का ऋण वितरण किया गया. इनमें केसीसी, शिक्षा, डेयरी, रोजगार सहित अन्य प्रकार के ऋण दिये गये. इस मौके पर यूको बैंक के अभिषेक कुमार, एसबीआइ के महानंद राव, केनरा बैंक के केशव कुमार,पीएनबी बैंक के टीडी विरवानी, सेंट्रल बैंक के ए टूडू, बीएस झा, बैंक ऑफ इंडिया के भोले शंकर सिंह, मध्य बिहार के डीएन सिंह, आइडीबीआइ के अश्विनी कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.