Advertisement
सीढ़ी बनाने के विवाद में मारपीट
मामला लेकर थाना पहुंचीं नावाडीह की महिलाएं बराटपुर में सास व देवर ने महिला को पीट कर किया जख्मी औरंगाबाद शहर : शहर के नावाडीह व बिराटपुर मुहल्ले में मारपीट की घटना घटी. नावाडीह बिगहा में सार्वजनिक जगह पर सीढ़ी बनाने को लेकर हुए विवाद में कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट हुई, […]
मामला लेकर थाना पहुंचीं नावाडीह की महिलाएं
बराटपुर में सास व देवर ने महिला को पीट कर किया जख्मी
औरंगाबाद शहर : शहर के नावाडीह व बिराटपुर मुहल्ले में मारपीट की घटना घटी. नावाडीह बिगहा में सार्वजनिक जगह पर सीढ़ी बनाने को लेकर हुए विवाद में कुछ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट हुई, तो बिराटपुर मुहल्ले में सास ने अपने बेटे के साथ मिल कर बहू की बेरहमी से पिटाई कर दी. दोनों ही घटना सोमवार की सुबह की है. बिराटपुर मुहल्ले में जो घटना घटी है, उसकी प्राथमिकी पीड़िता निर्मला देवी ने नगर थाने में दर्ज करायी है. धारा 341, 323, 379, 504 और 34 भादवि के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी में देवर मुकेश साव के साथ सास को भी आरोपित बनायी है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
पुलिस को दिये बयान में महिला निर्मला देवी ने कहा कि सुबह-सुबह वह घर में खाना बना रही थी, इसी दौरान गांजा के नशे में धुत देवर मुकेश साव घर पहुंचा और चूल्हा तोड़ दिया. सास ने भी देवर का सहयोग किया. दोनों ने इतनी पिटाई की कि मेरा सिर फट गया.
हमेशा नशे में वह गाली-गलौज व मारपीट करता है. इधर, नावाडीह बिगहा पर सीढ़ी बनाने को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद मुहल्ले के कई महिलाएं नगर थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी. महिलाओं के साथ रहे मो समीर अकरम ने पुलिस को दिये लिखित बयान में कहा है कि उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की गयी. मुहल्ले के ही मो सहाबुद्दीन का बेटा शमीम, मो सलाहुद्दीन का बेटा वसीम और सलाहुद्दीन मिल कर गली में सीढ़ी बना रहे थे, जो सार्वजनिक रास्ता है. जब निर्माण कार्य पर विरोध जताया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ व मेरे भाई के साथ मारपीट की.
मेरी मां जब आयी तो उसे भी पीटा गया. रोड़ेबाजी भी की गयी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर मामले की जांच करने नावाडीह पहुंचे सब इंस्पेक्टर असलम अली ने बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है. आरोप लगाने वाले भी कहीं न कहीं दोषी हैं. इधर, दोनों मामले से संबंधित पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement