औरंगाबाद नगर : न्यायालय द्वारा विधायक आनंद शंकर सिंह को जमानत मिलने पर युवा कांग्रेसियों ने शहर में विजय जुलुस निकाल कर खुशी का इजहार किया. पार्टी के मिडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां ने न्याय की जीत बतायी. साथ ही कहा कि न्यायालय पर विधायक को पूरा भरोसा था. वहां से न्याय मिला है. एक साजिश के तहत फंसाया गया था. जनता के काम के लिये कनीय अभियंता को बुलाया गया था,
लेकिन कनीय अभियंता काम करने के बजाय झूठा आरोप लगा दिये. विधायक जेल जाने से डरने वाले नहीं है. जनता के लिये संघर्ष करेंगे. भाजपा के इशारे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जनता का काम हो इसके लिये भाजपा वालो को चिंता नहीं है,बल्कि भ्रष्ट पदाधिकारी के साथ है. जो विकास करना चाह रहे है उनका पैर पीछे खिंच रहे है. इस मौके पर एनाम मुस्तफा खान, प्रकाश कुमार उर्फ राहुल, छोटे खान, बब्लू गुप्ता, राजीव रंजन,पप्पू कुमार, दीपु कुमार, प्रिंस कुमार, साहनु खान, राजा कुमार आदि उपस्थित थे.