21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों बीमार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दाउदनगर के पुरानी शहर मेबुधवार की आधी रात विषाक्त भोजन के कारण करीब पचास से भी अधिक बराती और सराती बीमार पड़ गये. इलाज के लिए एक साथइतनेलोगों केअस्पतालपहुंचनेपर पीएचसी में अव्यवस्थासाफ तौर दिखायी दी. इस दौरान अस्पताल में ओंडम सूई नहीं रहने के कारण वहां अफरातफरी का माहौल […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दाउदनगर के पुरानी शहर मेबुधवार की आधी रात विषाक्त भोजन के कारण करीब पचास से भी अधिक बराती और सराती बीमार पड़ गये. इलाज के लिए एक साथइतनेलोगों केअस्पतालपहुंचनेपर पीएचसी में अव्यवस्थासाफ तौर दिखायी दी. इस दौरान अस्पताल में ओंडम सूई नहीं रहने के कारण वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा.

जानकारी के मुताबिकअस्पताल के रजिस्टर में 23लोगों का नाम हीदर्ज हो सका. रात्री में इमरजेंसी ड्यूटी आयुष चिकित्सक (होमियोपैथ) के भरोसे था, जिनके द्वारा मात्र एमिकासीन इंजेक्सन दिया गया. पचास से अधिक इसलिए कहा जा रहा है कि तीस ओंडम सूई जेनरिक दवा दुकान से ली गयी, इसके बाद बाजार की दवा दुकानों को खुलवाया गया. रात में ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और चारलोगों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया.जबकि दो स्वयं वहां चले गये.

रजिस्टर में दर्ज बीमार
ब्रहमदेव महतो, बरिमल फेसर, पवन कुमार, रामध्यान महतो, धरौंधा रिसियप, एक अज्ञात (चारों रेफर, दो और सदर अस्पताल में इलाजरत)
अन्य बीमार-
रामप्रवेश मेहता, कुसुम कुमारी, असलोक कुमार, रंजन कुमार, जुगेश कुमार, अनील कुमार, हितेश कुमार, जगेश कुमार(सभी निवासी सैफगंज,रफीगंज), सुरेश महतो (बरिमल जाखिम) जीतेंद्र मेहता, सूर्यदेव मेहता(बंगरी मदनपुर), गौतम कुमार, रामचंद्र चौहान, सुनीता देवी, हितेश कुमार(जाखिम), दौलती देवी(जीरा), पार्वती, अनुराधा, विजय महतो (पुरानी शहर), श्रीकांत(रफीगंज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें