ओबरा (औरंगाबाद) : ओबरा प्रखंड की सरसौली पंचायत स्थित देवकुली गंज के गली में नाली के पानी से कीचड़ हो जाने से गांववालों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसी को लेकर गुरुवार को गांववालों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लक्ष्मण मेहता, संजय मेहता, बृजनंदन मेहता, धनंजय कुमार, महावीर मेहता, राजबली मेहता, विकास कुमार, केशव सिंह, मीरा देवी, गीता देवी का कहना था कि स्वच्छता अभियान द्वारा राजस्व गांव की साफ-सफाई कराने को लेकर राशि तो उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन एएनएम द्वारा गांव में आज तक नाली की साफ-सफाई नहीं कराया गया.
इससे नाली का पानी गली में जमाव हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया था. लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से साफ सफाई कराने की मांग की है.