पहल. शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने की योजना पर काम शुरू
Advertisement
जल्द होगी पुराने जीटी रोड की नालियों की बैरिकेडिंग
पहल. शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने की योजना पर काम शुरू शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने काम शुरू कर दिया है. अब देखना यह है कि कब तक नगरवासियों को इस समस्या से मुक्ति मिलती है. बैरिकेडिंग के बाहर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाई औरंगाबाद (कार्यालय) : शहर […]
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने काम शुरू कर दिया है. अब देखना यह है कि कब तक नगरवासियों को इस समस्या से मुक्ति मिलती है.
बैरिकेडिंग के बाहर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाई
औरंगाबाद (कार्यालय) : शहर के पुराने जीटी रोड पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए नगर पर्षद योजना बनाने में जुट गयी है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर नगर पर्षद ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. वैसे इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन अगर यह योजना सही रूप में सफलीभूत हुई तो औरंगाबाद शहरवासियों के साथ फुटपाथी दुकानदारों को भी एक बड़ी राहत मिल सकती है.
यह एक ऐसी योजना है, जिसकी शायद इस शहर में आवश्यकता थी. लेकिन, इस पर अभी तक किसी ने न तो सोची और नहीं किसी का ध्यान गया. जिला पदाधिकारी ने जो नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को सुझाव दिया है, वह यह है कि शहर के मुख्य पथ पुराने जीटी रोड पर वाहन चालने वाले रास्ते के साथ आम लोगों के पैदल चलने वाले रास्ते पूर्णरूप से अतिक्रमण मुक्त हो. ठेला, ओड़िया या कोई भी छोटी मोटी फूटपाथ की दुकानें पक्की नाली के भीतर रहे.
जिलाधिकारी ने सुझाव दिया है कि सड़क की बगल से जो पक्की नाली गुजरी है, उसकी पूरे शहर में उसको लोहे का बेरियर लगाया जाये व बेरियर के भीतर ही फुटपाथी दुकानदार रहे. बेरियर को पार कर किसी भी प्रकार की दुकान या ठेला लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाये. इस नियम का पालन हर हाल में कराया जाये. जिला पदाधिकारी ने जिस योजना पर नगर पर्षद को काम करने के लिए कहा है,
वह निश्चित रूप से इस शहर के लिए उपयोगी व अतिक्रमण की समस्या को दूर करने वाली है. अब देखना यह है कि नगर पर्षद इस योजना को धरातल पर उतारने में कितना समय लगाता है. वैसे शहरवासियों के हित में इसमें विलंब नहीं नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इस जाम की समस्या से लोग हर रोज परेशान हो रहे हैं.
यह स्थायी समाधान का है प्रयास : डीएम
शहर में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए बनायी जा रही योजना पर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का कहना है कि इस शहर में जाम की समस्या दूर करने के लिए अक्सर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी का महत्वपूर्ण समय ऐसे कार्यों में व्यतीत हो जाते है, लेकिन समस्या समाप्त नहीं होती है. हमने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्थायी समाधान के लिए लोहे का बैरिकेडिंग लगाने के लिए कहा है. नगर पर्षद ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है.
सड़क किनारे लगायी गयी दुकान.
बनाया जा रहा एस्टीमेट
इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश में इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. पूरे शहर में लोहे की बैरिकेडिंग लगाने के लिए एक बड़ी राशि खर्च होगी. इसके लिए एस्टीमेट बनायी जा रही है. शीघ्र ही इस योजना को लागू करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement