औरंगाबाद (नगर) : इन दिनों सरस्वती पूजा के नाम पर जिले के सभी सड़कों पर युवकों द्वारा जबरन चंदा वसूली की जा रही है. चंदा नहीं देने पर युवकों द्वारा चालकों के साथ मारपीट, गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की जाती है.
इससे वाहनचालक काफी भयभीत हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिले के एनएच-98, एनएच-139, एनएच-दो व अन्य सड़कों पर खुलेआम वाहन लगा कर चंदा वसूली करते देखे जा सकते हैं. स्थिति यह है कि सुबह होते ही 12 वर्ष से ऊपर के लड़के सड़क पर हाथ में लाठी डंडा लिए खड़े रहते हैं.
गाड़ियों को रोक कर मनमाना चंदे की मांग कर रहे है. नहीं देने पर मारपीट करने लगते हैं. यह एक जगह की बात नहीं, बल्कि जसोइया मोड़ से दाउदनगर प्रखंड के ठाकुर बिगहा गांव तक यहीं स्थिति है.
चालक से लेकर वाहन मालिक तक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को चंदा वसूलने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.