औरंगाबाद : नगर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखरा मुहल्ले में रंगदारी को लेकर सामाजिक चेतना कल्याण संस्थान के सचिव संजय कुमार पाठक के साथ कुछ युवकों ने पिटाई की है, जिससे संजय कुमार पाठक जख्मी हो गये. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ सरताज अहमद ने इलाज किया और स्थिति खतरे से बाहर बताया.
इधर, मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है. जख्मी संजय कुमार पाठक ने बताया कि चार युवक पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे. जब विरोध किया तो पिटाई की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.