<p>औरंगाबाद : भीख मांग कर किसी तरह अपना पेट पाल रही एक वृद्ध भिखारिन महिला से दो युवकों ने पैसे छिन लिये गये. घटना बुधवार की रात की है. किसी के कहने पर महिला सोनापति कुंवर प्रभात खबर कार्यालय पहुंची और अपना दुखड़ा सुनाते हुए बिलख पड़ी. 75 वर्षीय सोनापति ने बताया कि वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमाही गांव की रहनेवाली है.</p><p>20 साल पहले जमीन जायदात को कुछ लोगों ने कब्जा लिया था, इसके बाद वह औरंगाबाद शहर में भीख मांग कर पेट पालने लगी. एक बेटी है उसकी शादी पति के साथ रहने के दौरान ही कर दी थी. लेकिन, जब पति की मौत हो गयी तो वह अकेली हो गयी और फिर भीख मांग कर गुजारा करने लगी. पूरे दिन भीख मांगने के बाद जो पैसा इक्टठा होता उसे लेकर फूटपाथ या कोई मंदिर के प्रांगण में रात गुजार लेती. महिला ने बताया कि बुधवार की रात धर्मशाला चौक के समीप मंदिर में सोयी हुई थी.</p><p>इस दौरान दो युवक पहुंचे और जमा कर रखे एक सौ रुपये से अधिक छिन लिये. महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले भी धर्मशाला के बरामदे में सोये अवस्था में कुछ लोगों ने जमा कर रखे दो हजार रूपया छिन लिया था. महज 20 रुपये के लिए भीड़े दो व्यवसायी, जख्मी औरंगाबाद. शहर के भीतरी बाजार में दो व्यवसायी महज 20 रुपये के लिए आपस में भीड़ गये. मारपीट इस कदर हुई कि दोनों जख्मी हो गये. कुछ व्यवसायियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और फिर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जख्मी व्यवसायी मो इसफाक दर्जी मुहल्ले का रहनेवाला है, जबकि दिलीप कुमार धरनीधर रोड का. घटना बुधवार की देर शाम की है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के दारोगा दशरथ प्रसाद पहुंचे और दोनों का बयान लिया. हालांकि, कुछ लोग समझौता करने के जुगाड़ में थे.</p>
BREAKING NEWS
Advertisement
भिखारिन से दो युवकों ने छीने रुपये, की मारपीट
<p>औरंगाबाद : भीख मांग कर किसी तरह अपना पेट पाल रही एक वृद्ध भिखारिन महिला से दो युवकों ने पैसे छिन लिये गये. घटना बुधवार की रात की है. किसी के कहने पर महिला सोनापति कुंवर प्रभात खबर कार्यालय पहुंची और अपना दुखड़ा सुनाते हुए बिलख पड़ी. 75 वर्षीय सोनापति ने बताया कि वह दाउदनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement