ओबरा : प्रखंड परिसर स्थित गौतम बुद्ध टाउन हाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने पंचायत के मुखिया सरपंच, पंच, वार्ड सदस्यों का शपथ दिलायी. ओबरा के मुखिया पूनम देवी, चंदा के रंजीत राजवंशी, गौनी के जमादार सिंह यादव, कंचनपुर के पूनम देवी, सोनहुली के जमीरा देवी, अमिलौना के राजहंस राम, चरकांव के लवकेश कुमार, खुदवां के माडवी देवी, कारा के किरण देवी, भरूब के ब्रज किशोर सिंह, महुआंव के रामाश्रय शर्मा, सरसौली के रागिनी पटेल, मलवां के रवींद्र सिंह, डिहरा के जयकेश राम, बभंडीहा के अजीत लाल, ऊब के राम प्रवेश साव, रतनपुर के अनुपमा देवी
,रसलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कौशल सिंह ने शपथ ली. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने तेजपुरा पंचायत व डिहरा पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव परिणाम घोषित कर शपथ ग्रहण कराया. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि डिहरा पंचायत के उपमुखिया वीरबल कुमार एवं उपसरपंच प्रदीप सिंह ,तेजपुरा पंचायत के उप मुखिया तपेश्वरी एवं उप सरपंच लाल मुनी देवी को घोषित किया गया है.
नवीनगर >> गौतमबुद्ध नगर भवन में 25 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ बीडीओ पन्नालाल ने दिलायी. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध कुमार तिवारी, प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष शाह, धनंजय सिंह, एसआइ तार बाबू यादव, राम एकबाल शर्मा, दीनाथ राम सहित कई लोग मौजूद थे. मनरेगा भवन तथा बाल विकास
परियोजना सभागार में तीन पंचायत के उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया गया. महुआंव पंचायत के उपमुखया का चुनाव काफी रोचक रहा. प्रत्याशी संतोष प्रताप सिंह व दीपक कुमार पाठक दोनों को 6-6 मत मिले,जिसे लॉटरी के माध्यम से संतोष प्रताप सिंह को विजयी घोषित किया गया. वहीं, उपसरपंच के रूप में संगीता देवी विजयी घोषित की गयी. इन्हें सात मत प्राप्त हुआ. वहीं प्रतिद्वंद्वी भीम नारायण सिंह को चार मत प्राप्त हुए. अंकोरहा से उप मुखिया विजय कुमार सिंह विजयी घोषित किये गये कुल 15 मतों में इन्हें सात मत प्राप्त हुआ तथा प्रतिद्वंद्वी रही मालती देवी को छह मत मिले. दो मत रद हो गया. उप सरपंच जितवहन पासवान को सात मत मिला. वहीं प्रतिद्वंद्वी सुदामा को छह मत मिले. सोनौरा पंचायत से उप मुखिया अणु कुमारी को 16 मतों में 12 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंद्वी लव कुमार को तीन मत ही प्राप्त हुए.
एक मत रद हो गया. उप सरपंच पद से कुसुम देवी आठ मत पाकर विजेता बनी. इनके प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को पांच मत प्राप्त हुआ. एक मत रद हो गया, सभी विजेताओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. उपमुखिया चुनाव का कमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध कुमार तिवारी . वहीं, उप सरपंच चुनाव का कमान कृषि पदाधिकारी के द्वारा संभाला जा रहा था. सहयोगी के रूप में शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, आनंद सिंह, चुन्नू सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
हसपुरा >> प्रखंड में पीरू व पुरहारा पंचायत का वार्ड सदस्यों की शपथ ग्रहण के बाद बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वेद प्रकाश ने उप मुखिया का चुनाव कराया. चुनाव में सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे . सर्वसम्मत से पीरू पंचायत में उप मुखिया का नाम सुमांती देवी व पुरहारा बुची देवी का नाम वार्ड सदस्यों ने प्रस्तावित किया, जिसे निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि उप सरपंच का कोरम के अभाव में दोनों जगहों पर चुनाव नहीं हो सका. बताया जाता है कि पीरू में चार व पुरहारा में तीन पद रिक्त है. चुनाव नियमावली के अनुसार रिक्त पद रहने से उप सरपंच का चुनाव नहीं हो सका.
मदनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ अतुल प्रसाद द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ कार्यकाल के सबसे पहले पिपरौरा पंचायत के मुखिया दयानंद कुशवाहा वार पंचायत के शिवपूजन राम, एरकी कला से शकुंतला देवी, दधपी से कांति देवी ,मनिका से रेशमी देवी, महुआवां से राजेश कुमार, चेई नवादा से ओम प्रकाश यादव, सलैया से अर्जुन बैठा, खिरियावां से चंद्रकांति देवी,बेरी पंचायत से सबिता देवी, उतरी उमगा पंचायत से पारसनाथ शर्मा, घटराइन से संजय कुमार यादव, पिरथू से धनमंती , नीमा आंजन से सुशीला देवी, मदनपुर से सुरेंद्र पसाद,पिरवा से सिद्धनाथ मिश्रा, बनिया से रजमतिया देवी, घोड़ा डिहरी पंचायत से रागनी सिंह के साथ सभी पंचायतों के सरपंच,पंच व वार्ड सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. मौके पर सीओ अजीत कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राम इशरेश सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
देवकुंड >> प्रखंड के सभी निर्वाचित पंचायत व वार्ड स्तरीय जनप्रतिनिधियों का सोमवार को शपथ ग्रहण प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में संपन्न हुआ. सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ईमानदारी पूर्वक बिना भेदभाव के विकास का वादा किया. हसपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रंजु देवी का हसपुरा पंचायत भवन में स्वागत किया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया ने अपने कार्य समिति के सभी सदस्यों से परिचय लिया तथा मिल जुल कर पंचायत के चहुंमुखी विकास करने का संकल्प दुहराया. कार्यसमिति में शामिल वार्ड सदस्य मीरा देवी, फैयाज खां, राजीव कुमार, शंभु कुमार, सैरून निशां, नरगिस बेगम, रीता देवी, सावित्री कुंवर, रंजु देवी सहित सभी वार्ड सदस्यों ने विकास कार्य में मुखिया को सहयोग देने का वादा किया . मौके पर समाजसेवी सह हसपुरा पैक्स अध्यक्ष विनित शर्मा, धर्मेंद्र कुमार लाला, मिंटू कुमार पटेल,राजेंद्र पासवान, रविंद्र यादव, बिरजा सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
बारुण >> गौतम बुद्ध नगर भवन में सोमवार को 17 पंचायतों के मुखिया,सरपंच ,वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ बीडीओ धनंजय कुमार ने दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद बारूण प्रखंड के पिपरा , धनगाई, गठौली पंचायत के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव कराया गया, जिसमें धनगाई पंचायत के उप मुखिया कौशल्या देवी और उप सरपंच सुरेश साव, गठौली पंचायत निर्विरोध रहे उप मुखिया सदन प्रसाद और उप सरपंच बैजंती देवी निर्वाचित हुए. पिपरा पंचायत के उप मुखिया शैल्या देवी व उप सरपंच चंदन कुमार निर्वाचित हुए. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एसआइ ओम प्रकाश के साथ अन्य प्रखंड कार्यालय के अधिकारी के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे.