Advertisement
पहले एसिड अटैक, अब केस दबाने के लिए धमकी दे रहे आरोपित
एसडीपीओ ने की पीड़िता के परिजनों से पूछताछ पीड़िता के घर में पसरा है सन्नाटा, खौफ में हैं परिजन औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज के राजा बाजार की छात्रा सलमा खातून पर हुए एसिड अटैक की घटना ने औरंगाबाद जिले को सन्न कर दिया है. जिले में एसिड अटैक का यह पहला मामला है. छेड़खानी के बाद […]
एसडीपीओ ने की पीड़िता के परिजनों से पूछताछ
पीड़िता के घर में पसरा है सन्नाटा, खौफ में हैं परिजन
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज के राजा बाजार की छात्रा सलमा खातून पर हुए एसिड अटैक की घटना ने औरंगाबाद जिले को सन्न कर दिया है. जिले में एसिड अटैक का यह पहला मामला है. छेड़खानी के बाद एसिड अटैक हुआ, अब पता चला है कि आरोपितों के परिजन मामले को आगे नहीं बढ़ाने के लिए धमकी भी दे रहे हैं. शनिवार की सुबह पीड़िता के घर एसडीपीओ पीएन साहू, रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की गंभीरता से छानबीन की.
पीड़िता के पिता मो कौशर, बहन जेवा, रोशनी, यासमिन, चाचा मंसूर आलम सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. पड़ोसी नजीर हाफिज, अख्तर मंसूर, मो इमरान, मो मुर्तुजा, मो फिरोज सहित अन्य पड़ोसियों से भी पूछताछ की गयी. सभी ने इस घटना को बर्बरतापूर्ण करार दिया. इधर, पीड़िता के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना का मंजर उस घर में रखी चौकी से स्पष्ट हो रहा था, जिस पर गिरा एसिड घटना की कहानी कह रहा था. पीड़िता के घर वाले शुक्रवार की रात से ही दहशत में हैं. पिता व बहन के मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही है.
हद हो गयी, तब की शिकायत
पंचायती के पहले अगर पुलिस के पास मामला पहुंचा होता तो शायद एसिड अटैक की घटना नहीं घटी होती. यह कहना था पीड़िता के कुछ पड़ोसियों का. पता चला कि छात्रा जब भी घर से स्कूल या कोचिंग के लिए निकलती तो उसके ऊपर आरोपित मो अजहर फब्तियां कसता था. लेकिन, वह इस पर ध्यान नहीं दे रही थी. गुरुवार की सुबह कोचिंग जाने के दौरान एक बार फिर छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. जब हद हो गयी ,तब छात्रा ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की.
आनन-फानन में परिजन अजहर के परिजनों से बात करने पहुंचे. लेकिन, कोई हल नहीं निकला, बल्कि छात्रा के परिजनों को बेइज्जती का सामना करना पड़ा. इसके बाद पड़ोसियों ने दोनों परिवारों के साथ पंचायती की. लेकिन, यहां भी मामले का हल नहीं निकला. इसी दिन दोपहर अजहर ने एसिड अटैक की घटना का अंजाम उस समय दे दिया, जब छात्रा घर में सोयी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement