अनदेखी. अब भी शराब पीने व बेचने से परहेज नहीं
Advertisement
रिसियप के दोमुहान पुल से पकड़े गये चार शराबी
अनदेखी. अब भी शराब पीने व बेचने से परहेज नहीं झारखंड से शराब पीकर व लेकर आ रहे थे औरंगाबाद औरंगाबाद नगर : राज्य सरकार के लागू किये गये पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराबी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग अब भी झारखंड से शराब लाकर बेच व पी रहे हैं. […]
झारखंड से शराब पीकर व लेकर आ रहे थे औरंगाबाद
औरंगाबाद नगर : राज्य सरकार के लागू किये गये पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराबी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग अब भी झारखंड से शराब लाकर बेच व पी रहे हैं. लेकिन, जिले की सीमा प्रवेश करते ही घर जाने के बजाये जेल पहुंच जाते हैं. गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की पुलिस ने रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल पर अभियान चला कर झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से शराब पीकर आ रहे उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
इसके अलावा बस के माध्यम से शराब लेकर आ रहे धाना राम निवासी बॉलीपर थाना सासाराम, नरेश प्रजापति निवासी पोखरा मुहल्ला, थाना नगर, इरशाद अंसारी निवासी नावाडीह थाना नगर, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उत्पाद विभाग के अधिकारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान एनएच 139 पर रिसियप थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल पर चलाया गया. इस दौरान हरिहरगंज की ओर से आ रहे सभी वाहनों की जांच की,
जिसमें चार लोग पकड़े गये. इस अभियान में दारोगा देवेंद्र सिंह भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि शराब पीने व बेचने के आरोप में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह अभियान रुकने वाला नहीं है, बल्कि लगातार जारी रहेगा. शराब पीने व लाने के लिए जो लोग हरिहरगंज या कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं. वह सावधान हो जायें. अन्यथा, कानून के शिकंजे में जरूर फसेंगे.
शराब कारोबारी को भेजा गया जेल
हसपुरा के गांधीनगर से अवैध शराब का कारोबार कर रहे भोला साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि भोला साव के घर से 200 एमएल का 15 बोतल देशी शराब, 10 खाली बोतल व शराब पिलाने के लिये रखे डिस्पोजल ग्लास बरामद हुआ है. बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement