डीएम ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सभा कक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की़ इस दौरान डीएम तनुज ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि जिले में जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसे हर हाल में समय पर पूरा करें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी इसमें रुचि नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने यह भी कहा जिले में पंचायत चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इसके लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देता हूं. लेकिन अब जिले में चल रही योजना के काम में तेजी लाये. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार सिंह, एडीएम राम अनुग्रह नारायण सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे़