17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से होगी गरीबी दूर

शिवबिगहा में एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने लोगों के बीच बांटी सामग्री अंबा : गरीबी को दूर भगाने के लिए हमें समाज के हर लोगो को शिक्षा से जोड़ना होगा. अपने घर के बच्चे को पढ़ा-लिखा कर समाज में ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना हर अभिभावकों का कर्तव्य है. ये बातें एसएसबी काला पहाड़ कंपनी […]

शिवबिगहा में एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने लोगों के बीच बांटी सामग्री
अंबा : गरीबी को दूर भगाने के लिए हमें समाज के हर लोगो को शिक्षा से जोड़ना होगा. अपने घर के बच्चे को पढ़ा-लिखा कर समाज में ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना हर अभिभावकों का कर्तव्य है.
ये बातें एसएसबी काला पहाड़ कंपनी के कमांडर दुर्गा प्रसाद यादव ने कही. वे रामनगर पंचायत के शिवबिगहा आंगनबाड़ी केंद्र पर लोगो को संबोधित कर रहे थे. एसएसबी के द्वारा यह कार्यक्रम सामाजिक जन चेतना अभियान के द्वारा आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा स्थापित कर ही हम विकास का दावा कर सकते हैं. समाज के वैसे लोग जो मुख्य धारा से भटक कर रास्ता बदल लिए हैं वे हमारे ही परिवार के अंग हैं.
शिक्षा के अभाव में वे हमसे दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोग आज भी अपनी मंशा को बदल कर मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं. एक बार यदि वे मुख्य धारा से जुड़ जाये, तो उन्हें सामाजिक प्यार भटकने नहीं देगा. इस कार्यक्रम के तहत बरतन, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि समान का वितरण भी किया गया है. पुलिस के इस कार्यक्रम से लोग काफी प्रभावित हुए.
नक्सल प्रभावित इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस पब्लिक के बीच मित्रता स्थापित करना चाह रही है. इसके पहले भी पीपरा बगाही व अन्य गांव में कई तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. कार्यक्रम को इंस्पेक्टर मुनेंद्र शाह, एसआइ सोनम आदि ने भी संबोधित किया और लोगो को मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की. इस मौके पर एसएसबी के जवान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थे. स्कूली बच्चे पुलिस के हाथों वॉलीबॉल लेकर काफी खुश हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें