औरंगाबाद कार्यालय : 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिले व नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. इसके लिए पार्टी के नेता अब भगवान के दरबार में भी पहुंचने लगे है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ राज्य के बड़े व्यवसायी प्रमोद कुमार सिंह ने इस देश के कई बड़े धर्म स्थलियों का भ्रमण किया व वहां माथा टेक कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी.
तीर्थ से लौटने के उपरांत श्री सिंह ने बताया कि एक सप्ताह का कार्यक्रम हमने धर्म स्थलियों के भ्रमण के लिए बनाया था. सबसे पहले हम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गये.
कड़ाके की ठंड थी. माइनस तीन डिग्री तापमान था. वहां माथा टेकने के बाद वैष्णव देवी की यात्रा पर गये. वहां भी तापमान काफी गिरा हुआ था. फिर भी हम अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए मां के दरबार में पहुंचे व उनसे दुआ मांगी. लौटने के क्रम में राजस्थान सालासार सिद्धपीठ बालाजी, हनुमान मंदिर में दर्शन पूजा की.