अंतिम निकासी व फाइनल नापी पुस्तिका के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा
हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय की चहारदीवारी व रिटर्निग वाल की पूरी राशि निकाले जाने तथा नापी पुस्तिका में कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी निर्माण कार्य अधूरा है.
बताया जाता है कि योजना संख्या 117/2010-11, जिसकी प्राक्कलित राशि एक लाख रुपये थी. क्षेत्रीय विधायक डॉ रणविजय कुमार ने अपनी ऐच्छिक निधि से पुस्तकालय भवन का निर्माण के अलावा चहारदीवारी, रिटर्निग वाल बनाने सहित बड़ा गेट लगाने के लिए दिया था. गेट तो लगा, परंतु रिटर्निग वाल सहित अब तक चहारदीवारी के प्लास्टर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.
जबकि, इसके अभिकर्ता पंचायत सचिव विजय कुमार ने 87 हजार 500 व 90 हजार 227 रुपये की निकासी कर फाइनल नापी पुस्तिका का कार्यालय को समर्पित कर दिया है. बावजूद इसके न चहारदीवारी का प्लास्टर पूरा हो सका और न ही रिटर्निग वाल. चर्चा है कि बिचौलिये द्वारा काम कराया गया था.
अभियंता द्वारा फाइनल नापी पुस्तिका तो दिया गया है. लेकिन, आज भी प्लास्टर का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.