18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज से

सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगी मतगणना बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे केंद्र में प्रवेश औरंगाबाद (नगर) : जिले के 11 प्रखंड की 204 पंचायतों में शांतिपूर्ण संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना से संबंधित सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. गुरुवार से मतों की गिनती शहरके एस […]

सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगी मतगणना
बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे केंद्र में प्रवेश
औरंगाबाद (नगर) : जिले के 11 प्रखंड की 204 पंचायतों में शांतिपूर्ण संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना से संबंधित सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. गुरुवार से मतों की गिनती शहरके एस सिन्हा कॉलेज व दाउदनगर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में की जायेगी. दाउदनगर में ही चारों प्रखंडों की मतगणना होगी.
मतगणना के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इस पर प्रशासन की विशेष नजर है. डीपीआरओ मुकेश कुमार मुकुल ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी. इस दौरान किसी मतदान केंद्र की मतपेटी को खोल दी गयी है, तो उस मतों की गणना के बाद ही गिनती बंद होगी.
किसी भी स्थिति में रात में मतगणना नहीं की जायेगी. मतगणना प्रक्रिया पर विशेष नजर मगध प्रमंडल आयुक्त भी रखेंगे. मतगणना का परिणाम निर्वाची पदाधिकारी द्वारा घोषित की जायेगी. मतगणना कक्ष में सिर्फ प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता ही जा सकते हैं व मतगणना कार्य देख सकते हैं.
इसके अतिरिक्त किसी को भी मतगणना केंद्र में जाने का अनुमति नहीं है. मतगणना के दौरान ये लोग सिर्फ कागज व कलम अपने पास ले जा सकते हैं. मतगणना के दौरान गड़बड़ी करनेवाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसे जेल भी भेजा जायेगा. मतगणना कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष ढंग से मतों की गिनती करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी पद का पूर्ण मतगणना नौ मत के अंदर रहने पर ही की जायेगी. अगर, मतों का अंतर नौ से अधिक होगा, तो दोबारा मतगणना नहीं होगी.
11 प्रखंडों में गणना करने के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना सहायक व पर्यवेक्षक के लिए अलग-अलग टेबुल की व्यवस्था की गयी है.
जिन केंद्रों पर होगी मतों की गिनती
गोह प्रखंड के मतों की गणना दाउदनगर के तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 14 टेबुल पर होगी. हसपुरा प्रखंड के मतों की गणना दाउदनगर के तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्वी भाग में 12 टेबल पर, ओबरा प्रखंड के मतों की गणना दाउदनगर के तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पि›मी भाग में 14 टेबुलों पर होगी. वहीं, दाउदनगर प्रखंड के मतों की गणना दाउदनगर के तरार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्वी भाग में 11 टेबुलों पर होगी.
औरंगाबाद सदर प्रखंड के मतों की गणना सिन्हा कॉलेज के फार्मेसी भवन में 16 टेबल, बारुण प्रखंड का एमसीए भवन में 13 टेबल, रफीगंज प्रखंड के मतों की गणना स्वर्ण जयंती भवन में 15 टेबल, मदनपुर प्रखंड के मतों की गणना स्वर्ण जयंती भवन में 15 टेबल, नवीनगर प्रखंड का मतों की गणना स्वर्ण जयंती भवन में 15 टेबुल, कुटुंबा प्रखंड के मतों की गणना स्वर्ण जयंती भवन में 15 टेबल व देव प्रखंड के मतों की गणना सिन्हा कॉलेज के ही कॉमर्स भवन में 14 टेबुलों पर की जायेगी. हर टेबुल पर छह-छह कुरसियों की व्यवस्था की गयी है.मतगणना केंद्र में बिना प्रवेश पत्र के न तो कोई पदाधिकारी प्रवेश कर सकेंगे और न ही आम लोग. मतगणना प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें