Advertisement
नशे से नाश होते हैं घर व समाज : सीएस
जम्होर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता सह कार्यशाला आयोजित कर लोगों को किया जागरूक औरंगाबाद (नगर) : सूबे में एक अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर सदर प्रखंड के जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता शिविर सह कार्यशाला आयोजित की. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, डीपीएम कुमार मनोज […]
जम्होर पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता सह कार्यशाला आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
औरंगाबाद (नगर) : सूबे में एक अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी को लेकर सदर प्रखंड के जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता शिविर सह कार्यशाला आयोजित की.
इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह, डीपीएम कुमार मनोज व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शमीद ने दीप जला कर किया. सीएस ने कहा कि किसी भी तरह का नशा लोगों को नहीं करना चाहिए. बल्कि, इससे काफी दूर रहना चाहिए. नशा घर परिवार का विकास नहीं, बल्कि नाश करता है.
राज्य सरकार ने पूर्ण रूप से पूरे राज्य में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इससे आप लोग दूर रहें. नशा नहीं करने वाले व्यक्ति का शरीर हमेशा स्वस्थ व निरोग रहता है. कार्यशाला में पहुंचे लोगों से सीएस ने पूछा कि शराब छोड़ने के बाद आपकी कार्यशैली में क्या-क्या उतार-चढ़ाव हुआ है? ग्रामीणों ने कहा कि नशा नहीं करने से काफी परिवर्तन महसूस हो रहा है. पहले अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.
लेकिन, जब से राज्य में शराबबंदी लागू हुई है, तब से घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है. बल्कि, खुशी-खुशी जीवन व्यतीत हो रहा है. डीपीएम कुमार मनोज ने कहा कि शराब छोड़ियेगा, तभी घर में खुशहाली आयेगी. राज्य में नयी शराब नीति के बारे में उन्होंने कहा कि नशा से हर लोग दूर रहें. जो लोग शराब पीते व बेचते पकड़े जायेंगे उन्हें 10 साल से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है.
साथ ही एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. इस मौके पर नागेंद्र दूबे, दीपक कुमार, प्रिंस राज व रेडक्रॉस के उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement