Advertisement
छापेमारी में तीन वारंटी, तीन शराबी गिरफ्तार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले में शराब के निर्माण- बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध 21 स्थानों को चिह्नित कर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच व छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि जम्होर थाना के मोडडिहरी, कोसडीहरा ईंट भटठा, बारूण थाना के सोननगर रेलवे स्टेशन, माली थाना के बैरिया, […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले में शराब के निर्माण- बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध 21 स्थानों को चिह्नित कर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच व छापेमारी अभियान चलाया गया.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि जम्होर थाना के मोडडिहरी, कोसडीहरा ईंट भटठा, बारूण थाना के सोननगर रेलवे स्टेशन, माली थाना के बैरिया, नवीनगर थाना के तेतरिया ईंट भटठा, नगर थाना के जसोइया मोड़, बस स्टैंड रामाबांध, नरारी कला खूर्द थाना के रिउर, शंकरपुर, देव थाना के दधपा, ढिबरा थाना के डोमन बिगहा, सलैया थाना के सलैया में स्थित दो ईंट भटठा, कासमा थाना के अरथुआ ईंट भटठा, रफीगंज थाना के मई एवं राजा बिगहा,फेसर थाना के चौरिया ईंट भटठा, दाउदनगर थाना के सिंदुआर, खुदवां थाना के रामनगर ईंट भटठा, गोह थाना के निजामपुर ईंट भटठा और टंडवा थाना क्षेत्र के कंचन गांव में छापेमारी की गयी.
कहीं भी शराब की बरामदगी नहीं हुई. अंबा थाना द्वारा शराब पीये हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा निवासी फैज आलम, अंबा थाना के मेड़ियार कोझी निवासी मो अंसार और मो जमीर शामिल है. इन लोगों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
एसपी ने बताया कि अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु की गयी छापेमारी में तीन अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया. ढिबरा थाना क्षेत्र के केवलहा गांव से बिना नंबर की यामहा बाइक बरामद किया है. एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement