Advertisement
ट्रक की टक्कर से निलंबित शिक्षिका की गयी जान
तमाम कोशिशों के बाद भी एनएच पर कम नहीं हो रहीं दुर्घटनाएं औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर एक वाहन से कुचल जाने से 52 वर्षीय एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के […]
तमाम कोशिशों के बाद भी एनएच पर कम नहीं हो रहीं दुर्घटनाएं
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर एक वाहन से कुचल जाने से 52 वर्षीय एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर निवासी धर्मदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी के रूप में की गयी है़
घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला बारुण प्रखंड के शेख बिगहा गांव में मध्य विद्यालय में शिक्षिका थीं. कुछ दिन पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया था़ बुधवार को वह किसी काम से औरंगाबाद आयी हुई थी. औरंगाबाद से काम कर कुंती देवी अपने गांव महावर जाने के लिए महाराणा प्रताप चौक पर बस पकड़ने के लिए आयी. सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा आनंद कुमार व शिवशंकर कुमार दलबल के साथ पहुंचे. शव को सड़क पर से उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा़ साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर चचेरे भाई पूर्व विधायक राजाराम सिंह व अन्य परिजन पहुंचे. इधर, मौत के बाद महावर गांव में मातम पसर गया है. गौरतलब है कि मृतका के पति सिंचाई विभाग में एसडीओ है. कुंती अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement