17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों के सामान राख टेंट की मालकिन झुलसी

लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की रात भी बरातियों द्वारा की गयी आतिशबाजी से निकली चिनगारी से एक टेंट हाउस के लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. अगलगी की घटनाओं में अब तक जिले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. […]

लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की रात भी बरातियों द्वारा की गयी आतिशबाजी से निकली चिनगारी से एक टेंट हाउस के लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. अगलगी की घटनाओं में अब तक जिले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले में आये दिन अगलगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इन घटनाओं में अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी तक 15 लोगों ने अगलगी की विभिन्न घटनाओं में जान भी गंवायी हैं. 10 दिनों के भीतर दाउदनगर के तरार हरीनगर में 13 व गोह के घेजना में तीन लोगों की मौत हुई है. अगलगी की घटना पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों को अखबारों के माध्यम से अगलगी की घटना पर काबू पाने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं.
बावजूद इस पर अमल होता नहीं दिख रहा है. औरंगाबाद शहर के सत्येंद्र नगर मुहल्ले में गुरुवार की रात एक बरात में हो रही आतिशबाजी से एक टेंट हाउस के लाखों रुपये के समान चंद मिनट में राख हो गये. आग इतनी भयानक लगी कि एक दर्जन सिलिंग फैन, तिरपाल, चांदनी, दरी, बिजली तार, कंबल, तोसक, रजाई, डेकेरोशन के सामान, फ्रीज, कूलर व कंप्रेशर मशीन जल कर राख हो गये. टेंट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के सारे समान यहां तक कि मोबाइल व खाना बनाने के बरतन भी नष्ट हो गये. टेंट मालिक टिंकू कुमार उर्फ आशुतोष को इस घटना में करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
वहीं, टिंकू की मां सरोज सिन्हा भी झुलस गयी. वह अगलगी के दौरान टेंट हाउस के एक रूम में सोयी हुई थी, जो आग से घिर गयी. जैसे-तैसे उन्हें निकाला कर सदर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति होने के कारण मगध मेडिकल, गया रेफर किया. इस घटना से घर में सन्नाटा पसर गया है. पिता अश्विनी कुमार सिन्हा गहरे सदमे में है.
कैसे लगी आग : गुरुवार की रात सत्येंद्रनगर ब्लॉक कॉलोनी के पास इंद्रार गांव के रवींद्र सिंह के घर रात 10 बजे बरात आयी. दरवाजा लगाने के दौरान बरातियों ने जम कर आतिशबाजी की. आतिशबाजी की एक चिनगारी पास के ही भास्कर टेंट हाउस के सामान पर जा गिरी. टेंट हाउस के एक कमरे में सरोज देवी सो रही थी. टेंट हाउस के मालिक व कर्मचारी बरात में थे.
पता चला कि इसी टेंट हाउस का सामान बरात में लगायी गयी थी. आतिशबाजी की चिनगारी ने भयंकर रूप ले लिया. टेंट हाउस से आग की लपटे निकलनी शुरू हुई. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक लाखों रुपये के सामान जल चुके थे.
पानी का रोना रो रहे थे दमकलकर्मी
जैसे ही सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी के पास टेंट हाउस में आग लगी, वैसे ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. छात्र नेता शशि कुमार ने बताया कि करीब दो घंटे के बाद घटनास्थल पर दमकल पहुंचा. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. दमकलकर्मी पानी का रोना रो रहे थे. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दमकल का दम कैसे निकल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें