Advertisement
पानी भरी बाल्टी में डूबने से दुधमुंहे बच्चे की मौत
औरंगाबाद ग्रामीण : औरंगाबाद जिले के ओबरा में एक शादी समारोह के दौरान सोमवार की रात पानी भरी बाल्टी में डूबने से दस माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ओबरा में किस व्यक्ति के यहां शादी थी और कैसे घटना हुई. लेकिन, जो जानकारी मिली […]
औरंगाबाद ग्रामीण : औरंगाबाद जिले के ओबरा में एक शादी समारोह के दौरान सोमवार की रात पानी भरी बाल्टी में डूबने से दस माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गयी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ओबरा में किस व्यक्ति के यहां शादी थी और कैसे घटना हुई. लेकिन, जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पटना के मुसेपुर के रहनेवाल राहुल कुमार अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ओबरा आये थे. घर में शादी की रस्में हो रही थीं.
राहुल का पुत्र 10 वर्षीय वेद एक चारपाई पर सोया हुआ था. चारपाई से सटे एक बाल्टी में पानी भरा हुआ था. मासूम चारपाई से अचानक बाल्टी में गिर पड़ा, जब तक परिवार के लोग कुछ समझते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे को जिंदा समझ कर उसके पिता व अन्य परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर सुनील कुमार ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद शादी समारोह में मातम का माहौल कायम हो गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement