Advertisement
काम विभाग का, क्रेडिट लेने में जुटे प्रत्याशी
अंबा (औरंगाबाद) : राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के द्वितीय फेज के तहत गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. गांवों में 16 व 25 केवीए की जगह 63 व 100 केवीए के ट्रांसफर्मर लगाये जा रहे है. विभाग ने पहले डीपीआर तैयार कर गांवों को सूचीबद्ध कर दिया गया है. इसके […]
अंबा (औरंगाबाद) : राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के द्वितीय फेज के तहत गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. गांवों में 16 व 25 केवीए की जगह 63 व 100 केवीए के ट्रांसफर्मर लगाये जा रहे है. विभाग ने पहले डीपीआर तैयार कर गांवों को सूचीबद्ध कर दिया गया है. इसके बाद सर्वे करा कर इएमसी कंपनी द्वारा बिजली पहुंचाने का काम कराया जा रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इसका क्रेडिट लेने में लगे हैं. प्रत्याशी जनता के बीच इस बात को पहुंचा रहें है कि यह काम उनके द्वारा कराया जा रहा है.
इसके लिए हम काफी पैसा खर्च किया गया है. प्रत्याशी अपने वोट बैंक के लिए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अपना श्रेय ले रहे हैं. हालांकि जनता भी उनकी बातों को समझ रही है और वे झांसे में नहीं आ रही हैं.
विधानसभा में विधायक ने उठाया था मामला : क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की सुविधा नहीं होने के मामले को स्थानीय विधायक राजेश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था. उन्होंने सरकार से यह प्रश्न किया था कि आखिर कब तक सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने इएमसी कंपनी के कार्यों पर भी सवाल उठाया था और उनके ठेकेदार पर पैसा लेने का आरोप लगाया था. विधायक के इस प्रयास के बाद कार्य में प्रगति हुई है.
क्या कहते है अधिकारी : इस बारे में विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कोई भी पंचायत प्रतिनिधि या प्रत्याशी द्वारा बिजली का काम नहीं कराया जा रहा है, बल्कि सरकार के निर्देशानुसार एजेंसी काम कर रही है.
किसी को परेशानी न हो, इसके लिए सुपरवाइजर को लगाया गया है. पैसे खर्च करके काम कराने की बात कोई भी व्यक्ति करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement