25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र

औरंगाबाद (कोर्ट) : राजकीय कृत टाउन इंटर विद्यालय के दर्जनों छात्र सोमवार को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर आये. लगभग एक घंटे तक छात्रों ने विद्यालय के सामने सड़क पर बवाल काटा. इस दौरान सड़क से गुजर रही टेम्पो व अन्य चार व दो पहिया वाहनों को रोक […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : राजकीय कृत टाउन इंटर विद्यालय के दर्जनों छात्र सोमवार को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर आये. लगभग एक घंटे तक छात्रों ने विद्यालय के सामने सड़क पर बवाल काटा.

इस दौरान सड़क से गुजर रही टेम्पो व अन्य चार व दो पहिया वाहनों को रोक दिया. सड़क को जाम करते देख शिक्षक वहां पहुंचे व छात्रों को समझा-बुझा कर हटाने की कोशिश की.

लेकिन छात्र छात्रवृत्ति की राशि की मांग पर अड़े रहे. छात्र दीपक कुमार, रंजन कुमार, राणा कुमार, शंभु कुमार, शक्ति कुमार, श्रीकांत कुमार, बब्लू कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, रवि कुमार सहित अन्य छात्रों का कहना था कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा पहले ही छात्रवृत्ति की राशि देने की बात कही गयी थी.

लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी राशि नहीं दी गयी. छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि वे छात्रों से सही ढंग से बात नहीं करते. छात्रों ने कहा कि सिर्फ एससी व एसटी छात्रों को रुपये दिये जा रहे हैं.

बीसी एक व बीसी दो को राशि नहीं दिये जाने की बात स्कूल प्रबंधन द्वारा कही जा रही है. अन्य स्कूलों में एससी, एसटी, बीसी एक व बीसी दो के सभी छात्रों को राशि दी गयी है. बाद में छात्र राजद के सुरेंद्र कुमार व अन्य लोग पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाया कर शांत कराया. इस मामले में प्रधानाचार्य विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्र बेवजह हंगामा कर रहे हैं.

अभी तक नवमी वर्ग के मात्र 90 एससी व एसटी छात्रों की ही छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध विभाग द्वारा करायी गयी है, जिन्हें दी गयी है. स्कूल प्रबंधन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द अन्य छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध हो जाएं, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके. बीसी एक व बीसी दो के छात्रों को भी उपलब्ध होने के बाद राशि दे दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें