Advertisement
जिला पर्षद के लिए 13 ने किये नामांकन
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद व बारुण प्रखंडों के चार जिला पर्षद क्षेत्रों से गुरुवार को 13 प्रत्याशियों ने औरंगाबाद अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इनमें क्षेत्र संख्या-12 से नसरीन निशा, किरन देवी, माधुरी देवी, सुषमा देवी व पुष्पा शर्मा, क्षेत्र संख्या-17 से राजरानी देवी, क्षेत्र संख्या-18 से मौबे वकील, मनीष कुमार, भीम राम व […]
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद व बारुण प्रखंडों के चार जिला पर्षद क्षेत्रों से गुरुवार को 13 प्रत्याशियों ने औरंगाबाद अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इनमें क्षेत्र संख्या-12 से नसरीन निशा, किरन देवी, माधुरी देवी, सुषमा देवी व पुष्पा शर्मा, क्षेत्र संख्या-17 से राजरानी देवी, क्षेत्र संख्या-18 से मौबे वकील, मनीष कुमार, भीम राम व ब्रजेश कुमार, क्षेत्र संख्या-19 से लीला देवी व कंचन देवी ने नामांकन किया. सभी प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों समर्थको को लेकर समाहरणालय पहुंचे, जहां दंडाधिकारी ने भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया.
सिर्फ प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गयी. इधर, जैसे ही प्रत्याशी नामांकन कर समाहरणालय परिसर से बाहर निकले, वैसे ही समर्थकों ने फूलमाला पहना व अबीर-गुलाल उड़ा कर स्वागत किया. इधर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि क्षेत्र संख्या 12 व 18 की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी.
खैराबिंद पंचायत का विकास ही उद्देश्य : गौरव
औरंगाबाद प्रखंड की खैराबिंद पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में गौरव कुमार सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया. गौरव नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद उर्मिला सिंह के भतीजे हैं.
इनके पिता स्वर्गीय प्रो. रमेश प्रसाद सिंह भाजपा के पूर्व जिला महासचिव भी थे. नामांकन के बाद गौरव ने कहा कि खैराबिंद पंचायत का विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement