Advertisement
साढ़े तीन हजार लोग छोड़ेंगे शराब
शराबबंदी . खुलेगा नशामुक्ति केंद्र, शराब के शिकार लोगों की सूची तैयार जिले में शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. एक अप्रैल से पूरे राज्य में शराब पर रोक लग जायेगी. शराब की जद में आ चुके लोगों की सूची भी प्रशासन ने तैयार की है. जानकारी के अनुसार, अब तक 3568 […]
शराबबंदी . खुलेगा नशामुक्ति केंद्र, शराब के शिकार लोगों की सूची तैयार
जिले में शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. एक अप्रैल से पूरे राज्य में शराब पर रोक लग जायेगी. शराब की जद में आ चुके लोगों की सूची भी प्रशासन ने तैयार की है. जानकारी के अनुसार, अब तक 3568 लोगों को चिह्नित किया गया है, इनमें 21 महिलाएं भी हैं.
औरंगाबाद (नगर) : एक अप्रैल से बिहार में होनेवाली शराबबंदी को लेकर जिले में शराब की जद में आये लोगों को चिह्नित किया गया है. अबतक जिले भर में 3568 लोगों को चिह्नित किया गया है. इनमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं. इन लोगों को नशामुक्ति केन्द्र में लाकर इलाज कराया जायेगा.
साथ ही शराब छोड़ने से संबंधित परामर्श दिये जायेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोरों पर की जा रही है. यही नहीं सदर अस्पताल में नशामुक्ति केन्द्र भी खोला जायेगा. इसका कामकाज जोर-शोर से चल रहा है. जानकारी देते ए डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 3,568 लोगों को चिह्नित किया गया है, इनमें 3547 पुरुष हैं, जबकि 21 महिलाएं हैं. यह सूची आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा कार्यकर्ता के सर्वे के अनुसार तैयार की गयी है.
गांव स्तर पर सूची बनायी गयी है. इनमें दाउदनगर प्रखंड में 95, देव में 72, रफीगंज में 292 पुरुष व एक महिला, नवीनगर में 426 पुरुष व एक महिला, ओबरा में 97 पुरुष, गोेह में 743 पुरुष व छह महिला, मदनपुर में 760 पुरुष व दो महिला, सदर प्रखंड में 549 पुरुष व नौ महिलाएं, हसपुरा प्रखंड में 10 पुरुष, कुटुंबा में 359 पुरुष व बारुण में 141 पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं. इन सभी को नशामुक्ति केंद्र में लाकर इलाज किया जायेगा.
जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक कुमार मनोज ने बताया कि युद्ध स्तर पर नशामुक्ति केन्द्र खोलने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही निर्मार्ण कार्य पूरा हो जायेगा. इसके बाद विभाग के निर्देशानुसार कार्य किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement