औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को दाउदनगर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की हुई मौत के बाद शनिवार को औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने मृतकों के घर नावाडीह पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक कहा कि जूता व्यवसायी मो. शहाबुद्दीन एवं मो. नाजिस की मौत पर वह काफी मर्माहत हैं. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करूंगा. मृतकों के परिजनों से कहा कि पिता-पुत्र के मौत से पूरा परिवार टूट गया है. मो. शहाबुदीन व्यवसाय के साथ-साथ समाज के लिए भी काम करते थे.
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं. प्रार्थना करते हैं कि बाप-बेटे की आत्मा की शांति मिले. इधर, शहाबुदीन की पत्नी रौशन आरा रो-रो कर बेहाल है. उधर, मो. हैदर, मो. सलाहूदीन, मो. मंटू, नौलेश सिंह, अभिजीत सिंह, मलय सिंह, मो. हबीब अख्तर, मो. दानिश व मो. शकील आदि लोगों ने भी बाप-बेटे की मौत पर संवेदना व्यक्त की है.