औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह बारुण-नवीनगर पथ स्थित मोहनगंज गांव के समीप से दो सौ लीटर अवैध देशी शराब लदा एक टेंपो को जब्त किया और बारुण थाना क्षेत्र के मस्तुल के रहनेवाले धंधेबाज श्यामजी पासवान को गिरफ्तार किया.
एसपी बाबू राम ने बताया कि एक टेंपो (बीआर 24 पी 7405) पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ट्यूब में शराब रख कर ले जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली. उनके निर्देश पर बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने छापेमारी कर बारुण-नवीनगर पथ स्थित मोहनगंज के पास से शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार किया. हालांकि, शराब बनानेवाला रवि चौधरी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़