Advertisement
ट्रक से कुचल कर मजदूर की मौत
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के नगमतिया व दधपी गांव के बीच ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की पहचान 20 वर्षीय कौशल कुमार यादव के रूप में हुई. वह मदनपुर थाना क्षेत्र के ही सिंदुआरा गांव का रहनेवाला था. घटना के तुरंत बाद […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के नगमतिया व दधपी गांव के बीच ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की पहचान 20 वर्षीय कौशल कुमार यादव के रूप में हुई. वह मदनपुर थाना क्षेत्र के ही सिंदुआरा गांव का रहनेवाला था. घटना के तुरंत बाद सिंदुआरा व आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क जाम कर प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच घटना स्थल के समीप के दुकानदारों ने घटना का अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़ने के लिए वाहन से पीछा करना शुरू कर दिया.
दर्जी बिगहा गांव के समीप ट्रक को पकड़ कर चालक को खींच कर उतारा और फिर चालक की जम कर पिटाई की. चालक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोगों ने रहम नही दिखायी. पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना स्थल पर आक्रोशित मुआवजा को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे. कुछ ही क्षण बाद मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद, थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, मुआवजा की मांग पर लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. लगभग डेढं घंटे बाद नियमत: मुआवजा की बात हुई. तब जाकर आक्रोशित शांत हुए.
मदनपुर थाना पुलिस ने शव को जब्त कर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना शनिवार की सुबह 10 बजे की करीब की है. पता चला कि कौशल हमेशा की तरह अपने साइकिल से मजदूरी करने किसी गांव जा रहा था, इसी क्रम में नगमतिया और दधपी गांव के बीच औरंगाबाद से सीमेंट लादकर बंगाल जा रहा ट्रक बीआर 02 टी 8613 ने पीछे से उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement