दाउदनगर (अनुमंडल) : दाउदनगर प्रखंड के तरार इमामगंज गांव से होकर गुजरनेवाली माली वितरणी का तटबंध टूट जाने से इमामगंज गांव के दर्जनों किसानों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है.
इस प्रखंड के इमामगंज तरार होते यह वितरणी गयी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की सुबह अचानक करीब 15 से 20 फुट तक तटबंध टूट गया और किसानों के खेतों व खलिहानों तक पानी पहुंच गया. किसान भगवान सिंह ने बताया कि खेतों में गेहूं व मसूर की फसल लगी हुई है. लगभग बीस बीघा खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है. कई किसानों के खलिहानों में भी पानी घुस गया है. खलिहान में पुआल रखे हुए थे.
प्रभावित होनेवाले किसानों में अरविंद सिंह, विजय सिंह, सिकंदर सिंह, फुनेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में अचानक माली वितरणी में पानी बढ़ गया और तटबंध ध्वस्त हो गया. फिलहाल बोरा व पुआल डालकर किसानों द्वारा नहर का पानी खेतों में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया गया है.
दूसरी ओर विभागीय सूत्रों ने बताया कि पहले से 100 क्यूसेक पानी मेन कैनाल में था और सोमवार की सुबह 300 क्यूसेक पानी और छोड़ा गया. संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि अचानक पानी के तेज दबाव से पूर्व से ही कमजोर रहा तटबंध टूट गया होगा.
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश सुमन ने पूछे जाने पर दूरभाष पर बताया कि तत्काल इसकी मरम्मत करायी जायेगी.