Advertisement
40 बोरे अवैध महुआ के साथ कारोबारी पकड़ाया
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित प्रकाश पेट्रोल पंप जसोइया मोड़ के समीप से पिकअप पर लदा अवैध महुआ को बरामद किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि […]
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित प्रकाश पेट्रोल पंप जसोइया मोड़ के समीप से पिकअप पर लदा अवैध महुआ को बरामद किया है.
साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरीहरगंज की ओर से एक वाहन पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए बारुण की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर जसोइया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर पिकअप बीआर 02 डब्ल्यू 7751 का चालक राजेश कुमार भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया. इस वाहन से 40 बोरा महुआ बरामद किया गया.
साथ ही कारोबारी राजेश कुमार निवासी नासरीगंज रोहतास को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में बताया कि हरीहरगंज से महुआ लेकर नासरीगंज जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि स्वयं अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement