जाम की समस्या से जूझ रहे रफीगंज के लाेग फोटो नंबर-1,परिचय-रफीगंज बाजार में लगी सड़क जाम रफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज की सड़कों पर दिन भर जाम देखने को मिलता है. रफीगंज-शिवगंज, रफीगंज-गोह, रफीगंज -कासमा, रफीगंज -बराही रोड पर भारी भरकम जाम लगा रहता है. रफीगंज-गोह पथ गया, दाउदनगर, उपहारा, पटना तक जाती है. वहीं रफीगंज-शिवगंज पथ राष्ट्रीय राज मार्ग दो को जोड़ती है. यहां के लोग जाम की समस्या से तंग आ गये हैं. पर प्रशासन की कानों पर जू नहीं रेंग रही है. पुलिस की ओर से जाम छुड़ाने का प्रयास तो किया जाता है,पर संबंधित पदाधिकारी इस तरफ देखते भी नहीं है. ऐसा लगता है कि सड़क जाम की समस्या से प्रशासन के कोई मतलब नहीं है. जाम की स्थिति ऐसी बनी रहती है कि वाहन क्या रफीगंज बाजार में पैदल पार करने में लोगों के पसीने छूट जाते है. कहने को तो यहां से राज्य पथ गुजरती है. पर कब यह सड़क कितने घंटे तक जाम रहेगी और वाहनों की कितनी लंबी कतार लगेगी कहना मुश्किल है. कभी-कभी तो यह समस्या इतनी जटिल हो जाती है कि बाजार को पार करने में वाहनों के घंटों लग जाता है. जाम छुड़ाने में कभी-कभी पुलिस प्रशासन जाम हटाने में मशक्त करती दिखती है. अंत में थक कर थाने की तरफ रूख कर लेती है. ऐसा नहीं की जाम की समस्या से केवल जनता ही परेशान बल्कि पुलिस व पदाधिकारी भी जाम में फंसने के बाद कठिनाई बढ़ जाती है. प्रखंड, नगर पंचायत स्तर से लेकर जिला के आला अधिकारी इस सड़क से गुजरते हैं,पर कोई भी इस ओर पहल करने को तैयार नहीं हैं. कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया ,अंचलाधिकार डाॅ संजय कुमार अंबष्ठ, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित इसी जाम भरी सड़क से प्रतिदिन आवागमन करते है. अंचलाधिकार डाॅ संजय कुमार अंबष्ठ द्वारा शहर में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया था. लेकिन पुन: स्थिति भयावह हो गयी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया का कहना है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क को फिर से अतिक्रणमुक्त कराया जायेगा. समाजसेवी लड्डू खान का कहना है कि सड़क जाम हर दिन की कहानी बन गयी है. सुनील कुमार का कहना है कि सड़क जाम से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह का कहना है कि बाजार में जाम होने से आवश्यक समान खरीदने में परेशानी होती है .जाम का कारण : वाहनों का इधर -उधर पार्किंग, सड़क पर बस स्टैंड होने से जाम की स्थिति बन जाती है. रफीगंज में सड़क जाम होने के पीछे और भी कई कारण हैं. कुछ व्यवसायियों द्वारा सड़क पर सामग्री रख कर अतिक्रमण करना सहित कई कारण हैं.
Advertisement
जाम की समस्या से जूझ रहे रफीगंज के लोग
जाम की समस्या से जूझ रहे रफीगंज के लाेग फोटो नंबर-1,परिचय-रफीगंज बाजार में लगी सड़क जाम रफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज की सड़कों पर दिन भर जाम देखने को मिलता है. रफीगंज-शिवगंज, रफीगंज-गोह, रफीगंज -कासमा, रफीगंज -बराही रोड पर भारी भरकम जाम लगा रहता है. रफीगंज-गोह पथ गया, दाउदनगर, उपहारा, पटना तक जाती है. वहीं रफीगंज-शिवगंज पथ राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement