25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब सुधरेगी टिकरी रोड की हालत

कब सुधरेगी टिकरी रोड की हालतपुल नहीं बनने से बाइपास जानेवालों को होती है परेशानी(फोटो नंबर-107)कैप्शन-टिकरी रोड का ध्वस्त पुल (पेज तीन का लीड) औरंगाबाद कार्यालयशहर के प्रमुख सड़कों में आता है टिकरी रोड. यह रोड धर्मशाला मोड़ से होकर बाइपास तक जाने का प्रमुख मार्ग है, लेकिन इसकी स्थिति बदहाल रहने से वाहन से […]

कब सुधरेगी टिकरी रोड की हालतपुल नहीं बनने से बाइपास जानेवालों को होती है परेशानी(फोटो नंबर-107)कैप्शन-टिकरी रोड का ध्वस्त पुल (पेज तीन का लीड) औरंगाबाद कार्यालयशहर के प्रमुख सड़कों में आता है टिकरी रोड. यह रोड धर्मशाला मोड़ से होकर बाइपास तक जाने का प्रमुख मार्ग है, लेकिन इसकी स्थिति बदहाल रहने से वाहन से चलने की बात तो दूर है पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बरसात के दिनों में तो इस पथ पर चार से पांच फुट पानी जमा रहता है, लेकिन आम दिनों में भी इसकी हालत चिंतनिय है. इस पथ मेें सबसे बड़ी समस्या यह है कि टिकरी रोड के मध्य से शाहपुर नाला होकर गुजरी है. इसका पुल कई वर्ष पहले बाढ़ के पानी में ध्वस्त हो गया था. इसका निर्माण अभी तक नहीं कराया जा सका. पुल का मलबा नाले में अभी भी पड़ा है और नाला का पानी रोड पर बहता है. पुल ध्वस्त होने के कारण इस पर वाहनों का परिचालन बंद है. कई मुहल्लों को जोड़ती है टिकरी रोड : टिकरी रोड शहर के कई प्रमुख मुहल्लों को जोड़ती है. यह बाइपास, आवरब्रिज के समीप से निकली है जो मिनी बिगहा, क्षत्रिय नगर, न्यू एरिया, पठान टोली, कुरैसी मुहल्ला, शाहपुर, यमुना नगर, टिकरी मुहल्ला को जोड़ती है.जाम से बचने के लिए उपयोगी : पुरानी जीटी रोड पर जाम लगने से लोग घंटों परेशान होते थे, ऐसे में लोगों के लिए एक मात्र रास्ता टिकरी रोड था,लेकिन यह रोड की हालत इतनी जर्जर बन गयी है कि लोग इस पथ पर नहीं चल पाते और इसका खामियाजा यह है कि लोग पुरानी जीटी रोड पर जाम में फंस कर अपना समय गवां बैठते हैं. केवल आश्वासन मिला : किशोर मालाकारटिकरी रोड निवासी किशोर मालाकार का कहना है कि इस रोड को देखनेवाला कोई नहीं है. कई बार नगर पर्षद, जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन आश्वासन दिया गया. पुल का निर्माण नहीं होने से इस पर यातायात बंद है. प्रशासन गंभीर नही : मंटू टिकरी मुहल्ला निवासी मंटू सिंह का कहना है कि टिकरी पथ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित है, इसके प्रति प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. पुल बन जाने से यह पथ बाइपास जानेवालों के लिये काफी कारगर सिद्ध होगा. हो रही परेशानी: इरफानपठान टोली निवासी इरफान खान का कहना है कि शहर के प्रमुख पथ में एक टिकरी रोड है, जिसकी हालत अगर सुधार जाये तो पुरानी जीटी रोड पर चलने वाले प्राय: ऑटो टिकरी रोड से ही बाइपास या रामाबांध बस स्टैंड आनेजाने लगेंगे. और शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी. करेंगे आंदोलन : मनोज टिकरी रोड शहर का प्रमुख पथ है, इसकी मरम्मत करना समय की मांग है. लेकिन प्रशासन व नगर पर्षद की लापरवाही के कारण यह उपेक्षित है. इसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. इसका जिर्णोद्धार शीघ्र प्रारंभ नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता पकड़ेंगे.शीघ्र कार्य योजना में लिया जायेगा : मुख्य पार्षदटिकरी रोड के पुल ध्वस्त होने के कारण उस पर यातायात बाधित रहने से संबंधित जब नगर पर्षद के मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता से पूछा गया तो इनका कहना था कि टिकरी नाला का निर्माण चल रहा है. ध्वस्त पुल को अभी तक काम योजना में नहीं लिया गया है, इसे शीघ्र ही कार्य योजना में लिया जायेगा, ताकि टिकरी रोड पर यातायात सुचारु रूप से चल सके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें