औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका समेत दो महिलाओं की मौत, विरोध में सदर अस्पताल में तोड़-फोड़, हंगामा, उग्र लोगों ने बसपा नेता को किया पिटाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज(पेज वन)(फोटो नंबर-14,15)कैप्शन- लाठीचार्ज करती पुलिस,रोते बिलखते मृतक के परिजन औरंगाबाद(नगर): औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 98 पर मंजूराही गांव के समीप ट्रक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक शिक्षिका समेत दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतू बड़े चिकित्सालयो में रेफर कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये और जिस वाहन से शव को घटनास्थल से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया था, उस वाहन को परिजनो ने पहले तो तोड़-फोड़ की फिर आग लगाने की कोशिश की. घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम दल -बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया,लेकिन परिजनो ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ न तो सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि सदर अस्पताल में तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों के उपर लाठी चार्ज कर दी. इसके बीच मामला शांत हुआ. इसी क्रम में बसपा नेता खान इमरोज अस्पताल कर्मियों की ओर से अपना पक्ष रख रहे थे कि उग्र परिजनों ने उतेजित हो उठे और बसपा नेता को अस्पताल के दलाल कहते हुये पिटाई करनी शुरू कर दी. यही नही बसपा नेता जब भागने लगे तो परिजनो ने खदेड़कर शहर के बीच बाजार तक पिटाई किया. हालांकि बसपा नेता किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह औरंगाबाद शहर से एक ऑटो सवारियों को लेकर अनुग्रह नारायण रोड लेकर जा रही थी. जैसे ही मंजूराही गांव के समीप पहुंची कि एक अज्ञात ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिसपर सवार जम्होर कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षिका डींपल देवी, पति सुरेन्द्र पासवान निवासी मलवां थाना खुदवां एवं पूनम चौधरी , पति ओमप्रकाश चौधरी निवासी देवरिया थाना जम्होर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि युगेश कुमार निवासी मंजहर थाना हसपुरा, मनीष यादव निवासी सुल्तानपुर थाना कुटुम्बा, सागर कुमार निवासी देवरिया थाना जम्होर एवं मुकेश कुमार निवासी दुधार थाना रिसियप गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद युवा कांगे्रस के मीडिया प्रभारी शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के सहयोग से दोनो महिलाओं के शवो को काफी मशक्कत करने के बाद घटनास्थल से सदर अस्पताल पहुंचे. प्रशासन के काफी मशक्कत करने के बाद दोनो शवो को पोस्टमार्टम किया गया और फिर पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपा.
BREAKING NEWS
Advertisement
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक शक्षिकिा समेत दो महिलाओं की मौत, विरोध में सदर अस्पताल में तोड़-फोड़, हंगामा, उग्र लोगों ने बसपा नेता को किया पिटाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज(पेज वन)(फोटो नंबर-14,15)कैप्शन- लाठीचार्ज करती पुलिस,रोते बिलखते मृतक के परिजन
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका समेत दो महिलाओं की मौत, विरोध में सदर अस्पताल में तोड़-फोड़, हंगामा, उग्र लोगों ने बसपा नेता को किया पिटाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज(पेज वन)(फोटो नंबर-14,15)कैप्शन- लाठीचार्ज करती पुलिस,रोते बिलखते मृतक के परिजन औरंगाबाद(नगर): औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 98 पर मंजूराही गांव के समीप ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement