Advertisement
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
औरंगाबाद (नगर) : शहर के टाउन इंटर विद्यालय में बुधवार को छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर छात्र भड़क गये और जम कर उत्पात मचाया. विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों जब तक छात्रों को समझा पाते कि छात्र काफी उग्र हो चुके थे और किसी की न सुनते हुए पुरानी जीटी रोड पर पहुंच गये. […]
औरंगाबाद (नगर) : शहर के टाउन इंटर विद्यालय में बुधवार को छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर छात्र भड़क गये और जम कर उत्पात मचाया. विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों जब तक छात्रों को समझा पाते कि छात्र काफी उग्र हो चुके थे और किसी की न सुनते हुए पुरानी जीटी रोड पर पहुंच गये.
छात्रवृत्ति न मिलने से गुस्साये छात्रों ने विद्यालय के कमरो में रखे बेंच डेस्क को भी उठा कर सड़क पर रख दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को छात्रवृत्ति योजना के तहत रुपये बांटे जाने थे. छात्र जब विद्यालय पहुंचे तो शिक्षकों द्वारा यह कह कर लौटाया जा रहा था कि आज नहीं बटेगी. छात्रों को सिर्फ टाल मटोल किया जाता है. टाउन इंटर विद्यालय की प्राचार्य मीरा रानी है, पर बुधवार को वे छूट्टी पर थी.
प्रभार में रही उषा कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय के 16 शिक्षक वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर पर्षद में चल रही जनगणना काम में चले गये हैं. आठ शिक्षक छात्रों के डाटा बेस तैयार करने में जुटे थे. इसी वजह के कारण छात्रों को निर्देश दिया गया कि छात्रवृत्ति के रुपये बुधवार के बजाय गुरुवार को बांटे जायेंगे. इस पर छात्र किसी को सुनने को तैयार नहीं थे. बेवजह हंगामा कर रहे थे. शिक्षकों व कर्मचारियों ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे.
उषा कुमारी ने बातया कि जनरल कोटी के सभी छात्रों को रुपये पहले दिये जा चुके हैं. बुधवार को शिक्षक अचानक कार्य में नहीं जाते तो रुपये बांटे जाते. छात्र जब उग्र होकर बेंच-डेस्क तोड़ने का प्रयास किया तो इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement