17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप लगा कर इंदिरा आवास लाभुकों को दें पासबुक : डीएम

कैंप लगा कर इंदिरा आवास लाभुकों को दें पासबुक : डीएम पैसे लेकर आवास नहीं बनानेवालों को करें चिह्नित, होगी कार्रवाई (फोटो नंबर-19,20)कैप्शन- बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. […]

कैंप लगा कर इंदिरा आवास लाभुकों को दें पासबुक : डीएम पैसे लेकर आवास नहीं बनानेवालों को करें चिह्नित, होगी कार्रवाई (फोटो नंबर-19,20)कैप्शन- बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा आवास देने के लिए जिन लाभुकों का चयन किया गया है उन्हें अविलंब कैंप लगा कर बैंक का पास बुक दें. ताकि वे अपना आवास समय पर बना सकें. यही नहीं जो लोग पूर्व में इंदिरा आवास बनाने के लिए पैसे लिये हैं और अभी तक आवास नहीं बनाये हैं वैसे लाभुकों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से संबंधित नोटिस भेजे. इसकेे बाद भी आवास नहीं बनाते हैं तो लाभुकों को चिह्नित करते हुए निलाम पत्र दायर करें और फिर उनसे पैसे की वसूली करें. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि समाजिक सुरक्षा से संबंधित जितने भी मामले लंबित हैं उसे अविलंब दूर करें. जन शिकायत से संबंधित जो मामले प्रखंड स्तर पर लंबित हैं, उसे हर हाल में 15 दिनों के अंदर निबटाये अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. विकास से संबंधित जो पैसे पड़े हुए हैं उसे अविलंब खर्च करें. ताकि पैसे को लौटाया नहीं जा सके. हाइकोर्ट से संबंधित जो भी मामले हैं उसे भी अविलंब प्राथमिकता के अाधार पर निबटाने की कोशिश करें. बैठक के दौरान कार्य में रुचि नहीं लेनेवाले कई पदाधिकारियों को डीएम ने फटकार भी लगायी. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता सीमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें