18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिडिल स्कूल के शक्षिकों के भरोसे नौवीं व 10वीं की पढ़ाई

मिडिल स्कूल के शिक्षकों के भरोसे नौवीं व 10वीं की पढ़ाई हाल तुरता उत्क्रमित हाइस्कूल का अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल तुरता के नौवीं व 10वीं के छात्रों की पढ़ाई मिडिल स्कूल के शिक्षकों के भरोसे चल रही है. मिडिल स्कूल को हाइस्कूल में अपग्रेड हुए दो वर्ष से अधिक बित गये, पर हाइस्कूल […]

मिडिल स्कूल के शिक्षकों के भरोसे नौवीं व 10वीं की पढ़ाई हाल तुरता उत्क्रमित हाइस्कूल का अंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के उत्क्रमित हाइस्कूल तुरता के नौवीं व 10वीं के छात्रों की पढ़ाई मिडिल स्कूल के शिक्षकों के भरोसे चल रही है. मिडिल स्कूल को हाइस्कूल में अपग्रेड हुए दो वर्ष से अधिक बित गये, पर हाइस्कूल के लिए एक भी शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं की गयी है. ऐसे में नौवीं व 10वीं के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षक के साथ-साथ संसाधन का भी विद्यालय में घोर अभाव है. वैसे हाइस्कूल के लिए भवन निर्माण का कार्य जारी है. विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौवीं में 46 व 10वीं में 15 विद्यार्थी हैं. ये 15 बच्चे इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. जब स्कूल में किसी विषय के शिक्षक ही नहीं हैं तो बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे. ऐसा नहीं की मिडिल स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां शिक्षकों की संख्या अधिक है. स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर रंजीत कुमार सिंह बताते हैं कि वर्ग एक से आठ तक में 300 से अधिक बच्चे हैं. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र सात शिक्षक हैं. ऐसे में यहां शिक्षकों की संख्या मिडिल स्कूल के छात्रों के अनुपात से भी कम है. प्रखंड के अन्य उत्क्रमित हाइस्कूल में भी कमावेस यहीं स्थिति है. इस संबंध में हेडमास्टर विंदेश्वरी राम बताते हैं कि हाइस्कूल में शिक्षक नहीं रहने से पढ़ाई में कठिनाई होती है. वैसे मिडिल स्कूल के शिक्षकों से ही शिक्षण कार्य सुचारु रूप से कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें