पढ़ाई-लिखाई छोड़ खाता खुलवा रहे बच्चे बैंक व ब्लॉक के कर रहे परिक्रमाहसपुरा (औरंगाबाद). इंटर का फॉर्म भरने व छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना का लाभ लेने में बैंक का खाता अनिवार्य होने के कारण छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. बच्चे पढ़ाई छोड़ बैंक व ब्लॉक का चक्कर काटने पर विवश हैं. बैंक में भी लंबी लाइन लग रही है. इतना ही नहीं, आवासीय, जाति, आय आदि प्रमाणपत्रों के लिए भी माथापच्ची करनी पड़ रही है. छात्र मनीष,अभय, संतोष चंदन, इरफान, शमशाद व छात्राएं दिव्यांशु,चंचला, विभा, संध्या,रूबि, पूजा,अंशु, ज्योति,अमृता व मधु ने बताया कि पीएनबी की फ्रेचाइंजी शाखा अमझर शरीफ, हसपुरा, डुमरा व इटवां समेत कई जगहों पर हैं. खाता खुलवाने के एक सप्ताह बाद खाता नंबर मिल रहा है. कॉलेज में फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. इस हिसाब से खाता खुलवाने में भी ज्यादा लाभ नहीं दिख रहा है. अभिभावकों में राजाराम सिंह, मधेश्वर सिंह, रवींद्र सिंह, प्रेम कुमार सिंह, रंधीर कुमार व राजन सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बार-बार नियम में बदलाव कर रहे हैं. इससे परेशानी अधिक बढ़ गयी है.
Advertisement
पढ़ाई-लिखाई छोड़ खाता खुलवा रहे बच्चे
पढ़ाई-लिखाई छोड़ खाता खुलवा रहे बच्चे बैंक व ब्लॉक के कर रहे परिक्रमाहसपुरा (औरंगाबाद). इंटर का फॉर्म भरने व छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना का लाभ लेने में बैंक का खाता अनिवार्य होने के कारण छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. बच्चे पढ़ाई छोड़ बैंक व ब्लॉक का चक्कर काटने पर विवश हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement