18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत में नहीं मिल रहा कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये

नगर पंचायत में नहीं मिल रहा कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये फोटो नंबर-2,3,4-परिचय-नगर पंचायत कार्यालय दाउदनगर, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंहदाउदनगर (अनुमंडल).गरीब परिवार के किसी व्यक्ति के निधन हो जाने पर दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना से रुपये दिये जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के जारी […]

नगर पंचायत में नहीं मिल रहा कबीर अंत्येष्टि योजना के रुपये फोटो नंबर-2,3,4-परिचय-नगर पंचायत कार्यालय दाउदनगर, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंहदाउदनगर (अनुमंडल).गरीब परिवार के किसी व्यक्ति के निधन हो जाने पर दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना से रुपये दिये जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के जारी निर्देश के अनुसार यह रुपये 1500 से बढ़ा कर 3000 हजार रूपये कर दिये गये हैं. जबकि शहरी क्षेत्र में लगभग दो वर्षों से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सूत्रों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में अभी तक पूर्व की तरह 1500 रुपये देने का ही प्रावधान है. वर्ष 2014 से इस योजना के रुपये उपलब्ध नहीं थे,जिसके कारण सैकड़ों लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका है. इसके लिए बजाप्ता वार्ड पार्षद व संबंधित वार्ड के तहसीलदार के संयुक्त खाता बैंक में खुलवाया गया था. अगस्त-सितंबर 2015 में सरकार द्वारा लगभग दो लाख रुपये इस योजना के तहत नगर पंचायत को भेजे गये थे. लेकिन रुपये संयुक्त खाते में नहीं गये. इसके कारण इसका लाभ आवश्यकता पड़ने पर नहीं मिल पा रहा है. कई वार्ड पार्षदों ने बताया कि अब नये आवेदन भी संचिकाबद्ध नहीं किये जा रहे हैं. कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है कि जिस समय खाते में रुपये आने पर आवश्यकता अनुसार लाभ दिया जायेगा. वार्ड पार्षद शकीला बानो ने बताया कि वार्ड संख्या चार में वर्ष 2014 से चार आवेदन लंबित पड़े हैं. वार्ड संख्या पांच के वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में नौ आवेदन लंबित हैं. अब नया आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में नहीं लिया जा रहा है. इसी तरह सभी वार्डों में कई आवेदन लंबित पड़े हुए है. बैंक खाता का अपटूडेट भी नहीं कराया गया है. यदि गरीब परिवार के किसी व्यक्ति का निधन होता है तो इस योजना का लाभ तत्काल देने का दबाव वार्ड पार्षदों पर होता है. कभी-कभी तो आम जनता का कोपभाजन भी वार्ड पार्षद को बनना पड़ता है. आरटीआइ से मांगी है सूचनाइस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को दो बार आवेदन लिखे हैं. आवेदन संचिकाबद्ध नहीं की जा रही है. मैंने आरटीआइ से इस बारे में जानकारी भी मांगी है, जो अभी तक नहीं मिल पाया है. बसंत कुमार वार्ड पार्षद,वार्ड संख्या पांचजल्द खाते में भेजे जायेंगे रुपये तीन-चार वार्ड पार्षदों का खाता नंबर सही नहीं था. नये सिरे से बैंक को खाता नंबर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. नया चेक काट कर खाते में रुपये भेजे जायेंगे. आवेदन संचिकाबद्ध नहीं किये जाने की जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जांच करायी जायेगी.विपिन बिहारी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत दाउदनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें