औरंगाबाद (कोर्ट) : शिक्षा विभाग द्वारा 16 से 31 दिसंबर तक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि का वितरण करने की तिथि की घोषणा की गयी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि 25 हजार 429 छात्रों को पोशाक की राशि देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 47 हजार 188 छात्राओं को भी पोशाक की राशि दी जायेगी. 22 हजार 246 छात्र व 23 हजार 146 छात्राओं को साइकिल योजना की राशि दी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2013-14 में सुविधा विहीन विद्यालयों की सुविधाएं बढ़ायी जायेगी.
40 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसमें लगभग 24 विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया लिया गया है. मालूम हो कि विद्यालयों में बंटने वाले पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि को लेकर छात्रों का बवाल एक बार फिर से हो सकता है.